
आगामी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होगा। खास बात यह है कि इस दिन रविवार है। सामान्य दिनों में शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद होते हैं। लेकिन आपको बता दें, बजट के इस खास दिन यानी रविवार को घरेलू शेयर बाजार में एक विशेष ट्रेडिंग दिन घोषित की गई है। यानी इस दिन कारोबार होगा। बीएसई ने शुक्रवार को एक ताजा सर्कुलर में कहा है कि एक्सचेंज के ट्रेडिंग मेंबर्स को यह बताया जाता है कि BSE इंडेक्स की गणना 1 फरवरी, 2026 (रविवार) को की जाएगी, जिसे यूनियन बजट 2026 के कारण एक्सचेंज द्वारा एक विशेष ट्रेडिंग दिन घोषित किया गया है। बाजार रेगुलर ट्रेडिंग घंटों के लिए खुले रहेंगे।
एनएसई ने भी निकाला सर्कुलर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई ने भी 1 फरवरी को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के आयोजन का ऐलान किया है। शेयर बाजार के रेगुलर ट्रेडिंग घंटों के लिए खुले रहने का मतलब है कि प्री-ओपन मार्केट का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर सुबह 9:08 बजे तक रहेगा। साथ ही सामान्य ट्रेडिंग के लिए मार्केट सुबह 9:15 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक खुला रहेगा।
बजट पेश होने की तारीख पहले हो चुकी कन्फर्म
लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने 12 जनवरी को कनफर्म किया था कि 1 फरवरी को यूनियन बजट 2026 दिन में 11 बजे पेश होगा। आम बजट हर साल लोकसभा में पेश होता है। पिछले कई सालों से यह 1 फरवरी को पेश होता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 9वीं बार 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी, जो एक रिकॉर्ड होगा।
पहले भी शनिवार को बजट के दिन खुले हैं शेयर बाजार
बीते साल यानी 2025 में भी यूनियन बजट पेश करने का दिन शनिवार था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 (शनिवार) को संसद में बजट पेश किया था और उस दिन स्टॉक एक्सचेंज (BSE और NSE) खुले रहे थे, जहां सामान्य ट्रेडिंग सेशन चला।इससे पहले, 1 फरवरी 2020 को भी शनिवार था और बजट पेश होने के कारण मार्केट खुला रहा था।इसी तरह, 28 फरवरी 2015 को (शनिवार) यूनियन बजट पेश किया गया था और उस दिन भी स्टॉक मार्केट सामान्य रूप से खुले थे, जिससे निवेशकों को बजट के ऐलानों पर तुरंत प्रतिक्रिया देने का मौका मिला। ये उदाहरण दिखाते हैं कि जब बजट पेश करने का दिन शनिवार पड़ता है, तो सरकार और स्टॉक एक्सचेंज अक्सर मार्केट को खुला रखते हैं ताकि ट्रेडिंग प्रभावित न हो और निवेशक बजट के प्रभाव को तुरंत देख सकें।
