अमृत भारत एक्सप्रेस में नहीं मिलेगी RAC सीट, रेलवे ने किराये और कोटा को लेकर बनाए नए नियम


Amrit Bharat Express, Amrit Bharat Express Trains, Amrit Bharat, Amrit Bharat II, new rules for amri- India TV Paisa

Photo:ASHWINI VAISHNAW/X अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में RAC टिकट का सिस्टम नहीं होगा

रेल यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल कई जरूरी बदलाव कर रही है। इसी सिलसिले में भारतीय रेल ने जनवरी, 2026 से शुरू होने वाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए कुछ नए नियम बनाए हैं। जनवरी, 2026 में या इसके बाद लॉन्च होने वाली अमृत भारत ट्रेनों को अमृत भारत II के तहत चलाया जाएगा। अमृत भारत II के तहत, भारतीय रेल ने इसके किराये और सीटों को लेकर कुछ नए नियम बनाए हैं, जो जनवरी, 2026 से पहले लॉन्च हुईं अमृत भारत ट्रेनों से अलग होगा। यहां हम आपको नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए बनाए गए नियमों के बारे में जरूरी जानकारी देंगे।

नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में सिर्फ कन्फर्म टिकट के साथ ही होगी यात्रा

रेलवे बोर्ड के अनुसार, अमृत भारत II के तहत 2026 से चलने वाली प्रत्येक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में सिर्फ वही यात्री सफर करेंगे, जिनकी टिकट कन्फर्म होगी। जनवरी, 2026 से लॉन्च होने वाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में RAC टिकट का सिस्टम नहीं होगा। लिहाजा, इन ट्रेनों के रिजर्व डिब्बों में अब RAC वालों को बैठने के लिए भी सीट अलॉट नहीं होगी। हालांकि, जनरल क्लास के लिए पुराने नियम ही रहेंगे। इसके अलावा, जनवरी, 2026 से शुरू होने वाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में सिर्फ 3 तरह के कोटा- महिला, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन ही चलेगा। इन 3 कोटा के अलावा, किसी अन्य कोटा के तहत बुकिंग नहीं होगी।

किराये में बदलाव

अमृत भारत II के तहत, स्लीपर क्लास में छोटी यात्रा करने वाले यात्रियों को कम से कम 200 किमी का किराया देना होगा। इस ट्रेन में 200 किमी की यात्रा का किराया 149 रुपये है। इसी तरह, जनरल क्लास में छोटी यात्रा के लिए कम से कम 50 किमी का किराया देना होगा, जो 36 रुपये है। मान लीजिए, आप अमृत भारत एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 100 किमी की भी यात्रा करते हैं तो आपको 200 किमी का किराया देना होगा। ऐसे ही, अगर आप जनरल क्लास में 10 किमी की भी यात्रा करते हैं तो आपको 50 किमी का किराया देना होगा।

ये भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल से शुरू हुई 4 अमृत भारत समेत कुल 7 ट्रेनें, जानें किन लोगों को होगा फायदा

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *