UPW vs GG Live Score: गुजरात जायंट्स के सामने UP की चुनौती


UPW vs GG- India TV Hindi
Image Source : PTI/INDIA TV
UP बनाम GG

UPW vs GG Live Score: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के 14वें मैच में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स का आमना-सामना हो रहा है। गुजरात की ओर से बेथ मूनी और डैनी व्याट-हॉज पारी का आगाज करने उतरी हैं। हालांकि, तीसरे ओवर में ही डैनी व्याट-हॉज आउट होकर पवेलियन लौट गई हैं। डैनी सिर्फ 14 रन बना सकी।

UP ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। UP वॉरियर्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है। गुजरात जायंट्स की टीम में 2 बदलाव हैं। डैनी वॉयट टीम में आई हैं। स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की तनुजा कंवर की जगह प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है। गुजरात और यूपी दोनों के 4-4 पॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट में काफी अंतर हैं। यही वजह है कि गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर जबकि गुजरात सबसे निचले स्थान पर हैं। गुजरात को पिछले 3 मैचों से जीत नसीब हुई है। ऐसे में टीम हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। वहीं, UP की टीम की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर लगी हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

यूपी वॉरियर्स (प्लेइंग इलेवन): मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फोबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, श्वेता सेहरावत (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, आशा शोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, डैनी व्याट-हॉज, अनुष्का शर्मा, एशले गार्डनर (कप्तान), कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, हैप्पी कुमारी, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *