‘बॉर्डर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर गूंजी दहाड़, ‘धुरंधर’ को पछाड़ सनी देओल की फिल्म ने चकनाचूर किए ये रिकॉर्ड्स


border 2- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SUNIEL.SHETTY
अहान शेट्टी,दिलजीत दोसांझ,वरुण धवन और सनी देओल

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होते ही छा गई है। पिछले डेढ़ महीने से बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ‘धुरंधर’ ही छाई हुई थी, लेकिन अब ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के साथ रणवीर सिंह स्टारर फिल्म के सातवें हफ्ते में कमाई में गिरावट देखी गई है। वहीं, ‘बॉर्डर 2’ ने एडवांस बुकिंग में भी तहलका मचा दिया, जिसका मुख्य कारण यह है कि इसका पहला पार्ट आइकॉनिक था। ‘बॉर्डर 2’ दुनिया भर में 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर बड़े पैमाने पर रिलीज हुई है और इससे बहुत ज्यादा उम्मीदें जुड़ी हैं क्योंकि यह आने वाले लंबे वीकेंड में सोलो रिलीज है और गणतंत्र दिवस भी नजदीक है।

बॉर्डर 2 ने धुरंधर को किया चित

सैकनिल्क के अनुसार एडवांस बुकिंग ट्रेंड्स से पता चलता है कि ‘बॉर्डर 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की है। फिल्म हिंदी 2D वर्जन सबसे आगे है। ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 30 करोड़ रुपये कमाए हैं और ‘धुरंधर’ के पहले दिन का कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी के साथ सनी देओल ने कमाई के मामले में पहले दिन ही कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है। यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि ‘धुरंधर’ ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, अब यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म आने वाले दिनों में वर्ड ऑफ माउथ की वजह से टिक पाती है या नहीं। आदित्य धर की डायरेक्टोरियल फिल्म के मामले में वर्ड ऑफ माउथ इतना मजबूत था कि दूसरे हफ्ते का कलेक्शन पहले हफ्ते से ज्यादा अच्छा था। क्या गणतंत्र दिवस का लंबा वीकेंड फिल्म के लिए फायदेमंद साबित होगा?

बॉर्डर 2 ने इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बेहतरीन स्टार्स से सजी इस फिल्म ने न सिर्फ अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन की फिल्म ‘धुरंधर’, बल्कि शाहरुख खान की ‘डंकी’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने 29.2 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि आमिर खान की ‘दंगल’ ने 29.19 करोड़ का कनेक्शन किया था। वहीं, सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘वॉर 2’ भी शामिल हैं।

 फिल्म  कलेक्शन
धुरंधर 28 करोड़ रुपये
डंकी 29.2 करोड़ रुपये
दंगल 29.19 करोड़ रुपये
बजरंगी भाईजान 27.25 करोड़ रुपये
वॉर 2 29 करोड़ रुपये

बॉर्डर 2 पहले दिन हिंदी (2D) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी

  • सुबह शो: 19.46%
  • दोपहर शो: 26.33%
  • शाम शो: 34.55%
  • रात शो: 48.06%

ये भी पढे़ं-

धनुष और मृणाल ठाकुर की हो गई शादी? जानें क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई

‘बालिका वधू’ की मशहूर एक्ट्रेस बनीं बिजनेसवुमन, शार्क टैंक इंडिया में पेश किया अपना ब्रांड, शो पर मिला रियलिटी चैक

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *