पॉपुलर LGBTQ इंफ्लूएंसर की मौत, थाईलैंड के जंगल में संदिग्ध हालत में मिली लाश, हत्या की आशंका


ko tin zaw htwe- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@THEREALRAVEN
जंगल में मिला इंफ्लूएंसर का शव

सोशल मीडिया पर अय्यरवाडी के नाम से पॉपुलर इंफ्लूएंसर ‘को टिन जॉ हत्वे’ अब इस दुनिया में नहीं रहे। हाल ही में उनके निधन की दुखद खबर सामने आई है। को टिन जॉ हत्वे का 20 जनवरी 2026 को निधन हुआ था और संदिग्ध हालत में उनका शव बरामद किया गया है, जिससे हत्वे के फैंस के बीच हलचल मच गई है। हत्वे 25 साल के थे, ऐसे में उनके मौत की खबर ने उनके परिवार और दोस्तों के साथ ही उनके फैंस को भी गहरा झटका दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच चल रही है। पुलिस का अनुमान है कि को टिन जॉ हत्वे की नेचुरल नहीं थी, बल्कि उनकी हत्या हुई है।

थाईलैंड के जंगल में मिला शव

बताया जा रहा है कि को टिन जॉ हत्वे का शव संदिग्ध हालत में थाईलैंड के माए सोट जिले के जंगली इलाके से बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, मशहूर इंफ्लूएंसर का शव थोंग गांव के एक बड़े से पेड़ के नीचे संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। हत्वे के शरीर पर कई निशान भी मिले हैं, जिसके चलते पुलिस ने हत्या का शक जाहिर किया है।

कौन हैं को टिन जॉ हत्वे?

बता दें, को टिन जॉ हत्वे सोशल मीडिया की दुनिया का एक जाना-माना नाम थे। वह म्यांमार के एक पॉपुलर LGBTQ स्टार और इंफ्लूएंसर थे, जो ब्यूटी और लाइफस्टाइल ब्लॉग्स के लिए मशहूर थे। वह थाई बॉर्डर टाउन माई सोट के रहने वाले थे। एक इंफ्लूएंसर होने के साथ-साथ को टिन जॉ हत्वे एक डिजाइनर भी थे और अपने डांस कॉन्टेंट के लिए भी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर थे। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी थी। उन्हें 9 लाख से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे।

निधन से पहले आया था धमकी भरा कॉल

माई सोट की लोकल पुलिस के अनुसार, को टिन जॉ हत्वे को एक दिन पहले यानी 19 जनवरी को एक धमकी भरा कॉल भी आया था। उस कॉल के बाद हत्वे अकेले ही घर से निकल गए और फिर वह लौटे ही नहीं। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि को टिन जॉ हत्वे का निधन नेचुरल कारणों से नहीं हुआ, बल्कि ये सोची-समझी साजिश के साथ की गई हत्या है।

ये भी पढ़ेंः 1997 में ‘बॉर्डर’ नहीं देख पाया था ‘बॉर्डर 2’ का ये स्टार, आर्थिक तंगी बनीं बेड़ियां, परिवार के हालात पर छलका दर्द

90s के इस स्टार ने ठुकराया तंबाकू का विज्ञापन, 40 करोड़ ऑफर होने के बावजूद कहा NO, बोले- ‘परिवार पर…’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *