
हाथरस में थूक जिहाद
हाथरस: यूपी के हाथरस से थूक जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक युवक होटल के अंदर रोटी में थूक लगाता दिखा। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक रोटी में थूकता है और फिर तंदूर में उसे सेंकता है। अब ये मामला वायरल हो रहा है।
कहां का है मामला?
मामला हाथरस शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके मधुगढ़ी से सामने आया है। यहां एक होटल पर एक युवक तंदूर पर रोटी सेंक रहा था। वीडियो बनाने वाले ने जब ध्यान से देखा तो पाया कि युवक रोटी बेलने के बाद उस पर थूक रहा था, उसके बाद रोटी को सेंकने के लिए तंदूर में डाल रहा था।
जिस होटल में युवक काम करता है, उसकी पहचान थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुगढ़ी स्थित बादशाह मीठ होटल के रूप में हुई है।
(इनपुट: रवि चौधरी)
कॉपी अपडेट हो रही है…
