ICC इन 2 टीमों के बिना वर्ल्ड कप नहीं करवा सकती, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान


T20 WC- India TV Hindi
Image Source : AFP
T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

T20 वर्ल्ड कप 2026 में अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम हिस्सा लेगी। बांग्लादेश के अड़ियल रवैये के चलते ICC को यह सख्त कदम उठाना पड़ा क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी BCB लगातार अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर रहा था। बांग्लादेश का कहना था कि वह भारत में अपने वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलना चाहती, इसलिए उनके मैचों के वेन्यू बदले जाएं। हालांकि, ICC ने BCB की मांग को ठुकरा दिया, जिससे अब स्कॉटलैंड के वर्ल्ड कप खेलने का रास्ता साफ हो गया है।

पाकिस्तान वर्ल्ड कप में लेगी हिस्सा?

बांग्लादेश के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की ओर से भी कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में ऐसी अटकलें चल रही हैं कि बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप का बॉयकाट कर सकती है। हालांकि, इस मामलें में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस बीच T20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के हिस्सा लेने का फैसला सरकार करेगी, लेकिन उनके हिसाब से टूर्नामेंट में हर टीम को खेलना चाहिए।

PCB चेयरमैन नकवी ने 24 जनवरी को कहा कि पाकिस्तान की भागीदारी अब सरकार की मंजूरी पर निर्भर करती है। उन्होंने यह बात बांग्लादेश के बाहर होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत से मैच दूसरी जगह करवाने की उनकी रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया था। इस पर अकमल ने कहा कि ICC इवेंट में पाकिस्तान को हिस्सा लेना चाहिए।

पाकिस्तान की सरकार लेगी फैसला

कामरान अकमल ने कहा कि वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना या न लेना पाकिस्तान की सरकार तय करेगी, लेकिन क्रिकेटर होने के नाते वह चाहते हैं कि हर टीम खेले। बांग्लादेश भी खेले क्योंकि ICC इवेंट्स में एक अलग ही उत्साह होता है। खिलाड़ी और टीम सब जीतने के लिए आते हैं। क्रिकेट में राजनीति नहीं होनी चाहिए। पहले ऐसा कम होता था। अब टीमों को ट्रेवल करने से पहले पूछना पड़ता है। पाकिस्तान की अवाम वही चाहेगी, जो सरकार तय करेगी। अकमल ने कहा कि अब तक पाकिस्तान की सरकार ने कहीं जाने से मना नहीं किया है। टीम का ऐलान हो चुका है, इसलिए मुझे नहीं लगता कोई बड़ा डाउट है। न्यूट्रल वेन्यू पर मैच हो रहे हैं, इसलिए कोई कारण नहीं दिखता कि पाकिस्तान न खेले।

भारत-पाकिस्तान के बिना ICC इवेंट मुश्किल

शाजिया अब्बास के यूट्यूब चैनल पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि अगर ICC बैन की बात करे तो ये सब बाद में क्लियर होगा। बांग्लादेश का वर्ल्ड कप ना खेलना दुर्भाग्यपूर्ण है और अगर पाकिस्तान भी ऐसा करता है तो पाकिस्तान क्रिकेट को भी बहुत नुकसान होगा। क्रिकेट का नुकसान होगा। फैंस का नुकसान होगा। ICC भारत और पाकिस्तान के बिना टूर्नामेंट नहीं करवा सकती, क्योंकि रेवेन्यू काफी हद तक टीमों से आता है।

यह भी पढ़ें:

युवराज सिंह के फास्टेस्ट फिफ्टी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना नहीं है आसान; अभिषेक शर्मा का बड़ा कबूलनामा

पद्म श्री मिलने के बाद हरमनप्रीत कौर का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- पापा को प्रेसिडेंट हाउस से आया था कॉल

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *