‘जो लड़का-लड़की भागकर लव मैरिज करेंगे, उनके परिवार को न काम मिलेगा, न दूध’, रतलाम का वीडियो वायरल


Love Marriage Video- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
लव मैरिज करने वालों के बहिष्कार का ऐलान करता युवक

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति यह कहता हुआ सुना जा सकता है कि जो लड़का-लड़की भागकर लव मैरिज करेंगे, उनके परिवार का बहिष्कार कर दिया जाएगा। इस वीडियो में यह तक कहा जा रहा है कि उनके घर दूध देने वाला व्यक्ति और नाई भी नहीं जाएंगे। उनके साथ संबंध रखने वाले परिवारों का भी बहिष्कार किया जाएगा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग पंचायत के तालिबानी फरमान की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

मामला रतलाम जिले के पंचेवा गांव का है। यहां पंचायत की तरफ से लव मैरिज करने पर सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया गया है। इस ऐलान का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लव मैरिज करने वाले युवक-युवती और उनके पूरे परिवार के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया गया है। वीडियो में दूध सप्लाई बंद करने, मजदूरी न देने और सामाजिक गतिविधियों से अलग-थलग करने जैसी सजाओं की खुली घोषणा सुनाई देती है।

गांव के तीन परिवारों का बहिष्कार

वीडियो में ऐलान कर रहा व्यक्ति यह भी कहता है कि लव मैरिज करने वाले लोगों का खेत भी कोई लीज पर नहीं लेगा। उनके घर कोई पंडित-नाई नहीं जाएगा। दूसरे काम के लिए भी कोई व्यक्ति उनके घर नहीं जाएगा। जो लोग लव मैरिज करने वाले बाहरी व्यक्तियों को शरण देंगे, उनका भी सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। वीडियो के अंत में गांव के तीन लोगों का नाम भी बताया जाता है, जिन्होंने लव मैरिज की है और उनका बहिष्कार किया गया है। इनका साथ देने वाले लोगों का भी बहिष्कार करने की बात वीडियो में कही गई है।

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना वीडियो

यह वीडियो संविधान द्वारा प्रदत्त व्यक्तिगत स्वतंत्रता और विवाह के अधिकार के खिलाफ माना जा रहा है। मामले के सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार चर्चा में बना हुआ है। कई लोग इस दौर में भी पिछड़ी मानसिकता और रूढ़िवादी ताकतों को लेकर चिंतित हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि गांव के लोग हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

कर्ज के चलते इंजीनियर से बना चोर, EMI भरने के लिए ट्रेन में करने लगा हाथ साफ, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

जबलपुर में रिंग रोड निर्माण के दौरान हादसा, सेंट्रिंग गिरने से एक मजदूर की मौत, 2 घायल

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *