Anupamaa पर मंडराए मौत के बादल, नए किरदार से कहानी में आएगा ट्विस्ट, अपकमिंग एपिसोड को लेकर मची हलचल


anupamaa- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@STARPLUS
अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट

रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। चॉल को लेकर अनुपमा और रजनी देसाई में घमासान मच चुका है। एक तरफ जहां अनुपमा चॉल को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है तो वहीं रजनी देसाई चॉल को ध्वस्त करने में अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी है। कभी रजनी को अपनी दोस्त समझने वाली अनुपमा की आंखों से पट्टी तो हट चुकी है, लेकिन वह पूरी तरह बर्बाद हो गई है। राजन शाही के सीरियल में इन दिनों खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। इस बीच शो में एक और एंट्री होने वाली है, जिससे कहानी में बड़ा ट्विस्ट आएगा।

रजनी-प्रेरणा में छिड़ी जंग

अनुपमा बर्बाद होने के बाद झोपड़ी में बैठकर रो रही होती है। इसी बीच उसे राही फोन करती है और कहती है कि उसे चॉल के मामले से दूर रहना चाहिए, वहीं प्रेरणा भी रजनी के पास चली जाती है। लेकिन, जैसे ही वह रजनी के पास जाती है दोनों में झगड़ा हो जाता है। गुस्से में प्रेरणा, रजनी को अपनी मां मानने से भी इनकार कर देती है। यही नहीं, प्रेरणा रजनी के सामने अनुपमा की तारीफ भी करती है, जिससे अनुपमा के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। रजनी अपने शैतानी दिमाग से अनुपमा के लिए नई मुसीबतें खड़ी करने वाली है।

कोठारी परिवार में अनुपमा की एंट्री

अनुपमा, आने वाले एपिसोड में कोठारी हाउस में एंट्री करेगी। जैसे ही अनुपमा कोठारी हाउस पहुंचेगी, पहले तो वसुंधरा उससे प्यार से बात करेगी, क्योंकि वह अंदर ही अंदर अनुपमा से सौदा करने पर विचार कर रही है। लेकिन, माही-राही के दवाब बनाने के बाद भी अनुपमा अपने स्वाभिमान को आगे रखती है  और वसुंधरा के ऑफर को ठुकरा देगी, जिससे वसुंधरा का दिमाग भी खराब हो जाएगा। अनुपमा, वसुंधरा का घर छोड़कर मुंबई आकर रजनी के खिलाफ प्रोटेस्ट शुरू करने वाली है और अपनी बात रखने के लिए मीडिया का भी सहारा लेगी। अनुपमा के ऐसा करते ही रजनी घबराहट में किसी अनुपमा के लिए एक और मुश्किल खड़ी करती नजर आएगी।

अनुपमा में नई एंट्री

अब माना जा रहा है कि अनुपमा में एक और नए किरदार की एंट्री होने वाली है, जो अनुपमा के लिए नई मुश्किल खड़ी करता दिखाई देगा। वहीं रजनी भी अनुपमा की जान लेने के लिए नया प्लान बनाने वाली है। अब रजनी अपने मकसद में कामयाब होगी या नहीं? वो अपने रास्ते से अनुपमा को हटा पाएगी या नहीं? ये आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा।

ये भी पढ़ेंः Republic Day पर मोहनलाल का फैंस को बड़ा सरप्राइज, ‘पैट्रियट’ के बाद किया नई फिल्म का ऐलान, साझा की पहली झलक

कभी रिजेक्शन पर रिजेक्शन का किया सामना, अब पंजाबी इंडस्ट्री की बनी जान, खुद के खर्चे पर बना चुकी है सुपरहिट गाना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *