भारत ने UN में पाकिस्तान को लगाई लताड़, ऑपरेशन सिंदूर पर झूठे दावों की निकाली हवा


Parvathaneni Harish Permanent Representative of India to UN - India TV Hindi
Image Source : PTI
Parvathaneni Harish Permanent Representative of India to UN

India Slams Pakistan in UN: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की जमकर धुलाई की है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े झूठे दावों पर पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी है।  संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने पाकिस्तानी दूत पर पिछले साल मई में इस ऑपरेशन के बारे में गलत ब्योरा पेश करने का आरोप लगाया। हरीश ने पाकिस्तान को कानून के शासन पर विचार करने की सलाह भी दी।

भारत ने सोच-समझकर की कार्रवाई

हरीश ने कहा कि तथ्य स्पष्ट हैं कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने अप्रैल 2025 में पहलगाम में क्रूर हमला किया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने खुद इस निंदनीय आतंकी कृत्य के अपराधियों को जवाबदेह ठहराने और न्याय के कटघरे में लाने की मांग की थी। भारत ने ठीक यही किया। हमारी कार्रवाई सोच-समझकर, तनाव ना बढ़ाने वाली और जिम्मेदार थी, जिसका उद्देश्य केवल आतंकवादी ढांचे को नष्ट करना और आतंकवादियों को निष्क्रिय करना था।

तबाह हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस

पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि 9 मई तक पाकिस्तान भारत पर हमलों की धमकियां दे रहा था, लेकिन 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना को सीधे फोन किया और लड़ाई रोकने की गुहार लगाई। पाकिस्तान की ओर से संघर्ष में ‘विजयी’ होने के नैरेटिव को खारिज करते हुए, हरीश ने जोर दिया कि भारतीय ऑपरेशन से कई पाकिस्तानी एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा, जिसमें नष्ट रनवे और जले हुए हैंगर शामिल हैं, तस्वीरें सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध हैं।

भारत अपने नागरिकों की रक्षा करेगा

भारतीय प्रतिनिधि ने क्षेत्र में आतंकवाद को “new normal” बनाने की पाकिस्तान की कोशिशों का पुरजोर विरोध किया। हरीश ने कहा, “पाकिस्तान के प्रतिनिधि से ‘new normal’ की बात सुनी है। मैं दोहराता हूं कि आतंकवाद को कभी सामान्य नहीं बनाया जा सकता, जैसा पाकिस्तान चाहता है।”  उन्होंने कहा, “पाकिस्तान, जो सुरक्षा परिषद का चुना हुआ सदस्य है, “मेरे देश और मेरे लोगों को नुकसान पहुंचाने का एकमात्र एजेंडा रखता है।” भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करेगा।

‘सिंधु जल संधि निलंबित रहेगी’

हरीश ने जम्मू और कश्मीर पर भारत की स्थिति दोहराई और कहा कि इस्लामाबाद को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया, “जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा रहा है, है और हमेशा रहेगा।” सिंधु जल संधि को निलंबित करने के मुद्दे पर हरीश ने कहा कि भारत ने 65 साल पहले सद्भावना से यह समझौता किया था, लेकिन पाकिस्तान ने युद्धों और आतंकी हमलों के जरिए इसकी भावना का बार-बार उल्लंघन किया।  उन्होंने कहा, “साढ़े छह दशकों में पाकिस्तान ने भारत पर तीन युद्ध थोपे और हजारों आतंकी हमले किए, जिससे संधि की भावना का उल्लंघन हुआ। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमलों में हजारों भारतीयों की जान गई।” भारत को मजबूरन घोषणा करनी पड़ी कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र बने रहने, सीमा पार आतंकवाद और अन्य सभी रूपों के समर्थन को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से समाप्त नहीं करता, तब तक संधि निलंबित रहेगी। 

यह भी पढ़ें:

अमेरिका में कोल्ड अटैक! बर्फीले तूफान से अब तक 30 लोगों की मौत; भयावह हैं हालात

ईरान पर पूरी है हमले की तैयारी! तनाव के बीच मिडिल ईस्ट पहुंचा अमेरिका का घातक जंगी बेड़ा

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *