अल्लू शिरीष और नयनिका का प्री-वेडिंग बैश, दुबई में शैंपेन के साथ शुरू हुआ जश्न, इस अंदाज में दिखे अल्लू अर्जुन


Allu Sirish- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ALLUSIRISH
अल्लू शिरीष और नयनिका।

अभिनेता अल्लू शिरीष ने अक्टूबर में ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई की थी। दोनों की इंगेजमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। अल्लू शिरीष और नयनिका मार्च में शादी के बंधन में बंधेंगे, इससे पहले अभिनेता ने अपनी मार्च में होने वाली शादी से पहले दुबई में अपने प्रियजनों के लिए प्री-वेडिंग पार्टी का आयोजन किया। इस सेलिब्रेशन के चलते उनके भाई अल्लू अर्जुन और भाभी स्नेहा रेड्डी समेत परिवार के सभी सदस्य दुबई में हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।

यॉट पर हुआ प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अल्लू शिरीष और नयनिका को पूरे परिवार के साथ एक यॉट पर प्री-वेडिंग पार्टी सेलिब्रेट करते देखा जा रहा है। सभी एक यॉट पर नजर आ रहे हैं। इसी बीच अल्लू शिरीष शैंपेन की बोतल खोलकर खोलते हैं और जश्न की शुरुआत करते हीं, जिसके बाद सभी ताली बजाने लगते हैं। इसके बाद शिरीष और नयनिका दोनों बोतल से एक-एक घूंट लेते हैं, जबकि अल्लू अर्जुन पास ही खड़े होकर मुस्कुराते नजर आए।

‘पुष्पा’ लुक में दिखे अल्लू अर्जुन

इवेंट से सामने आए एक अन्य वीडियो में अल्लू अर्जून और स्नेहा रेड्डी को देखा जा सकता है। इस दौरान जहां अल्लू अर्जुन प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट पहने दिखे, वहीं स्नेहा सफेद ड्रेस पहने अल्लू अर्जुन का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं। पुष्पा स्टार को वर्साचे प्रिंटेड सिल्क ट्विल शर्ट पहने देखा जा सकता है, जिसकी कीमत की बात करें तो वेबसाइट के अनुसार 139,600 है। वीडियो में उनके सुरक्षाकर्मी उनके बैग पकड़े हुए कैमरे के पास आते हैं और फैन से रिकॉर्डिंग बंद करने का अनुरोध करते हैं।

अल्लू शिरीष और नयनिका की सगाई

1 अक्टूबर, 2025 को अपने दादा अल्लू रामलिंगैया की जयंती पर, पोस्ट शेयर करते हुए सिरिश ने नयनिका से सगाई की घोषणा की थी। इसके बाद कपल ने 31 अक्टूबर को हैदराबाद में अपने प्रियजनों की उपस्थिति में सगाई की रस्में पूरी कीं। अब हाल ही में शिरीष ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी वेडिंग डेट का भी ऐलान किया। शिरीष और नयनिका 6 मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगे।

ये भी पढ़ेंः Dhurandhar 2 के सेट से लीक हुई एसपी असलम और मेजर इकबाल की ऐसी तस्वीर, चौंके लोग, बड़े ट्विस्ट की लगने लगीं अटकलें

O’Romeo के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर, खत्म की शूटिंग, कृति सेनन-रश्मिका मंदाना के साथ मनाया जश्न

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *