
बजट 2026
Budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 (रविवार) को नौवीं बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं। मोदी सरकार का यह बजट पूरी तरह से विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा। भारत तेजी से बढ़ता हुआ अर्थव्यवस्था है, जिसमें कस्टम सुधार, फिस्कल कंसॉलिडेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का मुख्य फोकस रहेगा।
कोविड के आने के बाद से ही केंद्रीय बजट को पेपरलेस यानी अब टैबलेट में पेश किया जाने लगा है। साथ ही, वित्त मंत्रालय द्वारा इसे डिजिटली अपलोड भी किया जाता है। अगर, आप भी वित्त वर्ष 2026-27 के बजट का PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये तरीकें अपना सकते हैं।
कहां से डाउनलोड करें PDF?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण को आप वित्त मंत्रालय की आधिकारिक केंद्रीय बजट वेबसाइट https://www.indiabudget.gov.in/index.php से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आपको वित्त मंत्री के भाषण के साथ-साथ बजट में की गई मुख्य घोषणाओं की जानकारी भी मिलेगी। साथ ही, आप यहां से फाइनेंस बिल समेत बजट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं।
बजट का ऐप कैसे करें डाउनलोड?
वित्त मंत्रालय ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए केंद्रीय बजट का ऐप भी जारी किया है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर, आपके पास Android 13 या इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो इसके लिए APK फाइल डाउनलोड करना होगा। इसे आप वित्त मंत्रालय के यूनियन बजट वाली आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।
डिजिटल इंडिया का डिजिटल बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार 2021-22 का बजट डिजिटली पेश किया था। इसमें बजट के लिए इस्तेमाल होने वाले लाल ब्रीफकेस की जगह छोटे से टैबलट का यूज किया गया था। कोविड महामारी की वजह से डॉक्यूमेंट को फिजिकली हैंडल करना मुश्किल हो गया था, जिसकी वजह से बजट को डिजिटली पेश किया गया। इसके बाद से हर साल वित्त मंत्री केंद्रीय बजट डिजिटली पेश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें – Aadhaar का बायोमैट्रिक बस एक टैप में होगा लॉक, Misuse होने की टेंशन हुई खत्म, जानें तरीका
