
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 46 रनों से अपने नाम करने के साथ दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। टीम इंडिया ने तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर्स में 271 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से आक्रामक बल्लेबाजी तो देखने को मिली लेकिन रनरेट का दबाव बढ़ने के साथ उन्होंने काफी तेजी के साथ अपने विकेट भी गंवाए। कीवी टीम इस मैच में 19.4 ओवर्स में 225 रन बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया ने इस मैच में जीत के साथ एक खास मामले में इंग्लैंड की टीम को भी पीछे छोड़ने का काम किया।
अर्शदीप सिंह ने गेंद से दिखाया कमाल
टीम इंडिया के बल्लेबाजी प्रदर्शन से ये साफ हो गया था कि पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के लिए ही है। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट 17 के स्कोर पर टिम सीफर्ट के रूप में पहले ही ओवर में गंवा दिया जो अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद फिन एलन और रचिन रवींद्र ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 48 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी कर दी। खतरनाक होती इस पार्टनरशिप को अक्षर पटेल ने 9वें ओवर में तोड़ा जब कीवी टीम को 117 के स्कोर पर दूसरा झटका फिन एलन के रूप में लगा जो 38 गेंदों में 80 रनों की पारी खेलकर पवेलियन वापस लौटे।
यहां से टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मुकाबले में अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए कीवी बल्लेबाजों को अधिक खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया, जिसमें लगातार अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला। वहीं अर्शदीप सिंह जिन्होंने अपने पहले 2 ओवर्स में इस मैच में कुल 40 रन दिए थे, उनको जब 12वें ओवर में फिर से गेंदबाजी के लिए वापस लाया गया तो उन्होंने 2 विकेट लेने के साथ शानदार वापसी की। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने अपने आखिरी ओवर में एक और विकेट लेने के साथ टी20 इंटरनेशनल करियर में पहला 5 विकेट हॉल भी पूरा किया। टीम इंडिया की तरफ से इसके अलावा इस मैच में अक्षर पटेल ने तीन विकेट तो वहीं रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
खबर में अपडेट जारी है…
