
प्रतीकात्मक तस्वीर
ग्रेटर नोएडा की जेवर थाना पुलिस ने घर की अलमारी से 20 लाख रुपए चोरी होने के मामले में खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने चार बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया है और उनके कब्जे से 20 लाख रुपए बरामद किए हैं। थार गाड़ी खरीदने के लिए बच्चों ने चोरी की थी।
जेवर निवासी पाश्र्व पुत्र त्रिलोक ने शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी कि उनकी घर की अलमारी में रखे नकद 20,00,000 (बीस लाख रुपये) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए थे। जब चोरी हुई उस समय घर पर कोई उपस्थित नहीं था। जब वह अपने घर वापस आए, तो उन्होंने पाया कि उनकी अलमारी में रखे रुपये वहां से गायब थे। इसके बाद डायल-112 पर चोरी की सूचना दी।
बच्चों के पास मिले 20 लाख रुपये
पीड़ित ने बताया कि जमीन बेचकर प्राप्त धनराशि को अलमारी में रखा था। इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उसके बाद थाना जेवर पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 बालअपचारियों को जावल ऋषि रोड के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और उनसे नकद 20,00,000 (बीस लाख रुपये) बरामद किए गए।
थार खरीदने के लिए की चोरी
चारों बाल अपचारी पीड़ित के पड़ोस के हैं। बाल अपचारियों से संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सहजता से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने स्वयं बताया कि उन्हें थार कार (रंग काला) बहुत पसंद है और उन्होंने थार कार खरीदने के उद्देश्य से उक्त धनराशि चोरी की थी।
रील में देखते थे काली थार
इन चारों में से एक लड़का पीड़ित के घर जाता था। उसी ने देख लिया कि इनकी अलमारी में 20 लाख रुपए रखे हुए हैं। उसके बाद अपने दोस्तों को उसने बुलाया और जब कोई घर पर नहीं था तो दीवार फांदकर घर के अंदर गए और अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे हुए 20 लाख रुपए चोरी कर लिया और फिर उन्होंने उन पैसों को छुपा दिया। इन बच्चों को काले रंग की थार बहुत पसंद थी, जिसे अक्सर रील यह में देखा करते थे। इसीलिए इस को खरीदने के इन्होंने चोरी की थी।
(नोएडा से राहुल ठाकुर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
कफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई, वाराणसी में भोला जायसवाल की 5 करोड़ से ज्यादा संपत्ति की गई कुर्क
