Rajasthan Congress Will the CM changed Pramod Krishnam wrote The decision has been made it remains to be told बदला जाएगा राजस्थान का सीएम?


अशोक गहलोत और सचिन पायलट - India TV Hindi News

Image Source : FILE
अशोक गहलोत और सचिन पायलट

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले हुए राजस्थान का सियासी बवाल देशभर में चर्चा का विषय बना था। हर गली नुक्कड़ और चाय की टपरी पर राजस्थान और कांग्रेस की सियासत की चर्चा हो रही थी। यह बवाल कई दिन चला और अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान थम सा गया था। लेकिन अब एक बार फिर से अब बवाल होने के आसार बन रहे हैं। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शामिल और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के नजदीकी बताये जाने वाले नेता प्रमोद कृष्णम ने बड़ा दावा किया है। प्रमोद के अनुसार, जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि, “राजस्थान को लेकर कांग्रेस हाईकमान बहुत जल्द ही बड़ा फैसला लेने वाला है।  फैसला लिखा जा चुका है, सिर्फ सुनाना बाकी है।” बकौल कृष्णम “यह फैसला राजस्थान की जनता की भावनाओं के हिसाब से होगा। कांग्रेस का हर MLA हाईकमान के फैसले के साथ खड़ा है।”

प्रमोद कृष्णम का ट्वीट

Image Source : FILE

प्रमोद कृष्णम का ट्वीट

विधानसभा स्पीकर से आचार्य प्रमोद ने की मुलाकात 

बता दें कि, आचार्य प्रमोद आज शनिवार को सुबह विधानसभा के स्पीकर से उनके सरकारी आवास पर मिलने गए थे। दोनों नेताओं की मुलाकात लगभग 2 घंटे तक चली। जिसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, कांग्रेस आलाकमान के फैसले को हर विधायक मानेगा। उसमें सचिन पायलट, अशोक गहलोत और सीपी जोशी भी शामिल हैं।   

25 सितंबर को विधायकों ने किया था बैठक का बहिष्कार 

बता दें कि बीते 25 सितंबर को शाम साढ़े 7 बजे सीएम गहलोत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। इसमें नए सीएम पर फैसले का अधिकार हाईकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित किया जाना था। लेकिन कांग्रेस के ज्यादातर विधायकों ने इस बैठक का बहिष्कार किया था, साथ ही UDH मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर अलग से विधायक दल की बैठक बुला ली थी। इस बैठक में गहलोत गुट के विधायकों ने प्रभारी अजय माकन पर आरोप लगाया था कि वे सचिन पायलट को सीएम बनाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *