भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलाकारों ने ऐसा कमाल दिखाया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। हम अक्सर अपने घर में उपयोग ना होने वाली वस्तुओं को कबाड़ में फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि उसी कवाड़ से
भारतीय वाद्य यंत्र ‘वीणा’ का मॉडल तैयार किया जा सकता है? भोपाल के कलाकारों ने यही करतब करके दिखाया है। उन्होंने कवाड़ की सामग्री से वीणा का मॉडल तैयार किया है।
इन कलाकारों का कहना है कि उन्होंने पहले भी बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के सिद्धांत पर स्क्रैप सामग्री से कई अन्य मॉडल बनाए हैं। वह युवा पीढ़ी को भारतीय वाद्य यंत्रों के बारे में शिक्षित करना चाहते हैं, इसलिए इस बार उन्होंने स्क्रैप सामग्री से वीणा को बनाया है।