दिल्ली पुलिस के नारायणा थाने के एसएचओ श्रीनिवास
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के नारायणा थाने के एसएचओ श्रीनिवास का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह ‘मेरे बलमा थानेदार’ गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये एक पारिवारिक कार्यक्रम का वीडियो है, जिसमें थानेदार श्रीनिवास वर्दी की मर्यादा भूलते हुए नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीनिवास के परिवार में रिंग सेरेमनी का फंक्शन था और उन्होंने इसकी वजह से छुट्टी भी ले रखी थी। लेकिन इस गाने पर डांस करने के लिए वह वर्दी पहनकर कार्यक्रम में पहुंचे और डांस करने लगे। डांस के दौरान थानेदार के साथ उनका स्टाफ भी दिखाई दिया।