Afghanistan Big explosion at military airport in Kabul news of 10 dead many injured । अफगानिस्तान: काबुल में सैन्य हवाई अड्डे पर बड़ा धमाका, 10 लोगों की मौत की खबर, कई घायल


Afghanistan- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE
काबुल में धमाका

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नए साल के जश्न के बीच रविवार को एक बड़ी घटना घट गई है। यहां के  सैन्य हवाई अड्डे पर भीषण धमाका हुआ है, जिसमें 10 लोगों के मारे जाने की खबर है और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाला से ये जानकारी सामने आई है।

तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर का कहना है कि धमाका सैन्य हवाई अड्डे के मुख्य द्वार के पास हुआ। इस हमले की किसी ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, तखार में तालिबान सुरक्षा कमांडर अब्दुल मुबीन सफी ने बताया कि ये बम लोकल  प्रशासनिक कर्मचारियों की डेस्क के नीचे लगा हुआ था। यहां बीते महीनों में धमाकों के मामले बढ़ रहे हैं। 

बुधवार को भी हुआ था धमाका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को भी अफगानिस्तान में धमाका हुआ था। उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुगान शहर हुए इस धमाके में 4 लोगों के घायल होने की खबर थी। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *