Kanjhawala case Sixth accused Ashutosh also arrested delhi police । कंझावला मामले में छठा आरोपी आशुतोष भी गिरफ्तार, एक्सीडेंट के बाद आरोपियों से लेकर गया था कार


कंझावला मामले में छठा आरोपी आशुतोष- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
कंझावला मामले में छठा आरोपी आशुतोष

कंझावला मामले में छठे आरोपी आशुतोष को दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आशुतोष का कैरेक्टर वही है जो आरोपियों से कार लेकर गए थे। यमुना पार से आशुतोष गिरफ्तार किया गया है। जांच में ये भी सामने आया है दीपक गाड़ी में था ही नहीं, उसकी लोकेशन से पता लगा वो एक्सीडेंट के वक्त अपने घर पर मौजूद था। जानकारी सामने आई है कि आशुतोष की कार से ही अंजलि को घसीटा गया था। आशुतोष को यमुना पार से किया गिरफ्तार किया गया है। 

सूत्रों की मानें तो गाड़ी अमित चला रहा था जो दीपक का रिश्तेदार है। लेकिन अमित के पास लाइसेंस नहीं था इसलिए दीपक को दिखाया गया कि वो गाड़ी चला रहा था। आरोपियों का साथ देने और जांच गुमराह करने के लिए दीपक को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया है कि दीपक गाड़ी में था ही नहीं, उसकी लोकेशन से पता लगा कि वो एक्सीडेंट के वक्त अपने घर पर मौजूद था। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *