imd clod wave alert in delhi ncr from sunday know the temperature today । दिल्ली-NCR में ठंड से बस आज की राहत, कल फिर से अटैक करेगी शीतलहर


दिल्ली-NCR में आज सर्दी से राहत- India TV Hindi

Image Source : PTI
दिल्ली-NCR में आज सर्दी से राहत

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद आज भी राहत का दौर जारी है। शनिवार सुबह दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्के कोहरे के साथ पारा भी 9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और सुबह-सुबह आसमान में हल्का कोहरा भी होगा। विभाग के अनुसार, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 20 से 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। लेकिन मौसम विभाग ने चेताया है कि कल यानी रविवार से फिर से शीतलहर आ सकती है। 

3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है पारा


IMD ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार से फिर से शीतलहर लौट सकती है। आईएमडी ने गुरुवार को कहा था कि शीत लहर के दौरान पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चलने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे से लोगों को राहत मिली, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे की परत छाई हुई है। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 5 से 9 जनवरी के बीच शीत लहर दर्ज की गई थी जो एक दशक में महीने में सबसे लंबे समय तक रही थी।

दिल्लीवालों को कल सर्दी से मिली राहत

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया था जिससे दिल्लीवासियों को सर्दी से राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है जबकि न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री अधिक रहते हुए 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *