Video of child singing Krishna hymns with mother goes viral video | भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन इतना छोटा बच्चा, अपनी मां के साथ गा रहा है भजन, देखें वीडियो


mother and child hymn video- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
मां और बच्चे का भजन का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। वीडियो में एक छोटा बच्चा भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खुब प्यार मिल रहा है। जो भी वीडियो देख रहा है, शेयर किए बिना रूक नहीं रहा है। 

मां और बच्चे का मधुर भजन 


आप इस वायरल वीडियो में छोटे बच्चे को देख सकते हैं कि वो भजन गाने की कोशिश करते दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में आप बच्चे की मां को भी सुन सकते हैं, जो पीछे से बच्चे को भजन गान के लिए सीखा रही हैं। वीडियो में दिखने वाले बच्चे का उम्र महज 1-2 साल होगा। इतनी छोटी से उम्र  भजन को याद कर लेना आश्चर्य की बात है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि मां बार-बार अपने बच्चे को बताती है। वहीं बच्चा भी पीछे से मां के साथ भजन गाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इस वीडियो में देख सकते हैं कि वो बड़े ही आसानी से भजन को पूरा करता है। भजन गाते समय बच्चा गलती करता है तो मां बताती भी है कि यहां गलती किया है। वीडियो में मां और बच्चे का प्यार देख सभी हैरान है। 

बच्चे पालने का सुंदर तरीका

इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि सनातनी बच्चे को पालने का कितना सुन्दर तरीका है। इस अद्भुत माँ और उसके धन्य बच्चे को शत-शत नमन। वीडियो पर यूजर्स के रिप्लाई भी सामने आ रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *