स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
साउथ दिल्ली के सादिक नगर स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद एहतियातन स्कूल को खाली करा लिया गया है। बताया जाता है कि सादिक नगर स्थित इंडियान स्कूल को एक ई-मेल मिला था जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता पहुंच गया। बम निरोधक दस्ते ने पूरे स्कूल की जांच की। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। नवंबर में भी इसी तरह स्कूल में बम की कॉल मिली थी लेकिन तब भी पुलिस को कुछ संदिग्ध नही मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।