महंगाई घटने के साथ ही भारत के लिए आई एक और खुशखबरी, इस मामले में मिली मजबूती


Rupee gains 26 paise against US dollar on FII inflows- India TV Paisa
Photo:FILE Rupee gains 26 paise

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की तेजी के साथ 81.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से रुपये में यह मजबूती आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.99 प्रति डॉलर पर खुला। 

कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 26 पैसे की तेजी के साथ 81.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये में 81.85 के उच्चस्तर और 82.01 के निम्न स्तर और के बीच घटबढ़ हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग में उपाध्यक्ष, जतिन त्रिवेदी के अनुसार, डॉलर की कमजोरी के कारण रुपये में सकारात्मक कारोबार हुआ और भारतीय बाजारों में विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने से रुपये को मदद मिली। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत घटकर 101.26 रह गया। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 38.23 अंक की तेजी के साथ 60,431.00 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 87.09 डॉलर प्रति बैरल रह गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को 221.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *