Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein: विराट से तलाक के लिए राजी होगी पाखी? सई हुई घर से फरार


twitter- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein

गुम है किसी के प्यार में हमे हर दिन टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। इस कारण फैंस इस शो को देखना काफी पसंद करते हैं। टीआरपी लिस्ट में भी यह शो हमेशा टॉप पर बना रहता है। हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया था कि विराट और पाखी के रिश्ते में दरारा आ गई है, जिस कारण विराट पाखी से तलाक लेना चाहता है, लेकिन वही पाखी अपना रिश्ता खत्म नहीं करना चाहती है और तलाक नहीं देना चाहती है। वहीं विराट का प्यार सई सवि को साथ लेकर घर से जाने का मन बना ली है।  

इस फिल्म निर्देशक ने रमजान के पाक महीने पर बचाई 1 शख्स की जान, हो रही खूब तारीफ

सई सवि को लेकर घर से जाना चाहती है, लेकिन हर बार उसे विराट रोक लेता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। जैसे ही सवि घर से जाने वाली रहती है उसी दौरान विराट उसे कमरे में बंद कर देता है। वहीं पाखी अपने तलाक के पेपर को देखकर आग बबूला हो जाती है और विराट को जोरदार तमाचा मारती है। वही दूसरी तरफ सई बालकनी के सहारे रास्ता बनाएगी और सवि को अपनी पीठ पर बांधकर घर से फरार हो जाएगी। जब विराट को एहसास होगा कि कमरे से सवि की आवाज नहीं आ रही तो वह चेक करेगा। जैसे ही विराट को पता चलेगा कि सवि और सई चले गए है तो विराट को काफी गुस्सा आएगा। इस दौरान विराट को पाखी रोकने की कोशिश करेगी लेकिन विराट गुस्से में पत्रलेखा को ही धक्का मार देगा, जिस कारण विराट को चोट लग जाएगी। 

MC Stan को Sania Mirza ने क्यों गिफ्ट किया 91 हजार के जूते, ये है सच

वहीं घर से फरार होने के बाद सई कमिश्नर को फोन करके जानकारी देगी कि उसको और उसकी बेटी को विराट ढूंढ रहा है। सई कमिश्नर सर से कहेगी कि वह विराट को निजी जिंदगी के लिए सार्वजनिक चीजों का इस्तेमाल करने से रोकें। कमिश्नर इस बात पर सई का पूरा मदद करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *