IPL 2023 Lucknow Super Giants captain KL Rahul injured and leave ground in live match | केएल राहुल के साथ हुआ हादसा, RCB के खिलाफ LIVE मैच में बदला लखनऊ का कप्तान


KL Rahul- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
KL Rahul

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 43वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है। इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बल्लेबाजी का फैसला किया है। लेकिन इस मैच के शुरू होते ही लखनऊ की टीम को एक तगड़ा झटका लगा। बता दें कि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल फील्ड छोड़कर बाहर जा चुके हैं।

केएल राहुल को होना पड़ा बाहर

केएल राहुल इस मैच के दूसरे ही ओवर से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल को हैमस्ट्रिंग में खिचांव के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा। राहुल इस दौरान काफी ज्यादा दर्द में नजर आ रहे थे। राहुल की जगह अब टीम की कप्तानी क्रुणाल पांड्या कर रहे हैं। राहुल की चोट कितनी घातक है इसपर अभी कोई अपडेट नहीं आया है।

लखनऊ और आरसीबी का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा?

आईपीएल में आमने-सामने लखनऊ और आरसीबी ने अब तक केवल 3 मैच खेले हैं। एलएसजी ने 1 मैच जीता है जबकि आरसीबी ने 2 मैच जीते हैं। पिछले सीजन में, RCB ने एलिमिनेटर सहित दोनों मैचों में लखनऊ को हरा दिया था। हालांकि दोनों टीमें पहली बार लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस सीजन में पहले जब ये टीमें भिड़ी थीं तो लखनऊ ने बाजी मारी थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *