Gujarat Assembly Election PM Modi will campaign in Gujarat from Saturday, know the full schedule


नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री- India TV Hindi News

Image Source : PTI
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

Gujarat Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (19 नवंबर) से गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। वे तीन दिनों में 8 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दक्षिण गुजरात से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। सबसे पहले शनिवार शाम साढ़े सात बजे वलसाड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी वलसाड़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 

 सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा 

अगले दिन रविवार (20 नवंबर) को पीएम मोदी सुबह सवा दस बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वरावल, धौराजी, अमरेली और बोटाड में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वरावल में सुबह ग्यारह बजे, धौराजी में पौने एक बजे, अमरेली में दोपहर ढाई बजे और बोटाड में सवा छह बजे जन सभा होगी। इसके बाद पीएम मोदी गांधी नगर आएंगे और यहीं राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

पीएम मोदी सोमवार (21 नवंबर) को फिर चुनाव अभियान पर निकलेंगे और तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले दोपहर 12 बजे सुरेंद्र नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर दो बजे जंबुसार में और शाम चार बजे नवसारी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश का दौरा

इससे पहले शनिवार (19 नवंबर) को पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश का दौरा भी करेंगे। वे शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। दोपहर दो बजे वे काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो जाएंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=PHISpGIdabQ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *