England Captain Jos Buttler wins ICC player of the month awards for November, defeated Shaheen Afridi and Adil Rashid बटलर ने आईसीसी की खास ट्रॉफी पर किया कब्जा, अफरीदी और रशीद को हराया


Jos buttler, ICC Awards- India TV Hindi

Image Source : GETTY
जोस बटलर

ICC Awards: इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान जोस बटलर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी के खास अवॉर्ड से नवाजा गया है। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने वाले बटलर को आईसीसी ने नवंबर महीने का बेस्ट खिलाड़ी चुना है। इस मामले में बटलर ने हमवतन आदिल रशीद और पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को हराया है।

बटलर ने वर्ल्ड कप के दौरान न सिर्फ कप्तानी में बल्कि बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले के साथ महीने की शुरुआत की और ब्रिसबेन में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में 47 गेंदों में 73 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। यह बटलर का 100वां टी20 मैच भी था और इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने उसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

जोस यहीं नहीं रूके और सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ भी अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी और 49 गेंदों में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 170 रन की रिकॉर्ड और अटूट साझेदारी निभाई और टीम को 10 विकेट की जीत दिलाने में सफल रहे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *