Winter knocks in entire North India including Delhi fog starts know weather condition IMD दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी ने दे दी दस्तक, कोहरे का सितम शुरू, जानिए मौसम का हाल


कोहरे का सितम शुरू- India TV Hindi

Image Source : FILE
कोहरे का सितम शुरू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। तापमान में अचानक गिरावट दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में हलकी सर्द हवाएं भी चल रही हैं। जिससे ठंड ने समूचे उत्तर भारत को अपनी जद में ले लिया है। इसके साथ ही पूरा उत्तर भारत कोहरे की चादर में लिपट गया है। सड़कों पर दृश्यता न के बराबर हो गई है। जिससे वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में भी दिक्कत आ रही है। 

अभी और भी बढ़ेगी ठंड और ठिठुरन

मौसम विभाग की माने तो आने वाले समय में ठंड और बढ़ेगी और कोहरा और भी घना होगा। इसके साथ ही शीतलहर और तेज चलेगी। जिससे हाड कंपाने वाली ठंड का सितम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही साथ ही ठिठुरन भी बढ़ेगी। दिल्ली में 19 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग की मानें तो 20 दिसबंर यानी मंगलवार को इसमें और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 

पुलिस ने भी जारी की चेतावनी

कोहरे की शुरुआत होते ही पुलिस ने हाइवे पर चलने वाले वाहनों के लिए चेतवानी जारी की है। पुलिस विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए गति पर नियंत्रण, अगले वाहन से उचित दूरी और लो-बीम पर लाइट जला कर वाहन चलाने के लिए कहा है। अक्सर देखने में आता है कि कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो जाती है और हादसे बढ़ जाते हैं।   

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *