Constable of Special Squad became Golden Robber snatched 50 kg gold from airport in name of investigation-स्पेशल स्क्वाड के कॉन्सेटबल बने ‘गोल्डन लुटेरे’, जांच के नाम पर एयरपोर्ट से 50 किलो सोना छीना


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट(IGI) पर पुलिस स्टेशन में तैनात 2 हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर उन्हें गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए दोनों हेड कांस्टेबल्स पर 50 लाख का सोना लूटने का आरोप है। आला अधिकारियों से शिकायत करने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया गया।

स्पेशल स्क्वाड में तैनात थे दोनों कांस्टेबल

दरअसल मस्कट और कतर से कुछ लोग अपने मालिक का सोना लेकर आए थे, ये लोग मजदूर बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने इन्हें जांच के नाम पर रोका और इनसे पूरा सोना छीन लिया। इन लोगों ने जब इस बात की शिकायत आला अधिकारियों से की, तो इसके बाद दोनों हेड कांस्टेबल्स को सस्पेंड कर दिया गया और आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी थाने के स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड में तैनात थे।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *