Earthquake Nepal trembled twice Baglung people were shaken by the tremors|नेपाल में लगातार दो बार फिर कांपी धरती , भूकंप के झटकों से सहमे लोग


भूकंप- India TV Hindi

Image Source : इंडिया टीवी
भूकंप

काठमांडु: नेपाल में देर रात एक के बाद एक आए भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। बागलुंग जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 और 5.3 मापी गई। जानकारी के मुताबिक बागलुंग में रात के एक से दो बजे के बीच भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। हालांकि इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। 

नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेटर नेपाल से मिली रीडिंग के मुताबिक बागलुंग जिले में 1 बजकर 23 मिनट पर 4.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसके बाद दूसरा भूकंप 2 बजकर 7 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई। भूकंप के दो झटकों से लोग सहम गए। देर रात जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे। भूकंप महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

 

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *