जामनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच हो रही है।
जामनगर: गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर मॉस्को से गोवा जा रही चार्टेड फ्लाइट की जांच की जा रही है। एयरपोर्ट पर फ्लाइट के अंदर करीब सर्च ऑपरेशन चल रहा है। ये सर्च ऑपरेशन देर रात से चल रहा है और अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं दी गई है कि आखिर इस फ्लाइट के अंदर क्या मिला है। बता दें कि सोमवार रात 9 बजकर 49 मिनट पर गोवा जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई। गोवा एटीसी को एक मेल के जरिए बम होने की सूचना के बाद ये लैंडिंग करवाई गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकाला गया। इसके बाद फ्लाइट की गंभीरता के साथ जांच की गई।
ATC को ई-मेल के जरिये मिली थी बम की खबर
इस बीच अहमदाबाद से NSG का एक दस्ता जामनगर पहुंचा। फ्लाइट के साथ साथ पैसेंजर्स की भी जांच की गई। फ्लाइट में 236 यात्रीसवार थे और सभी सुरक्षित हैं। प्लेन को खाली करा लिया गया है। एयरपोर्ट पर पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, बम स्कवॉयड दस्ता मौजूद हैं। एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ई-मेल के जरिये मॉस्को-गोवा फ्लाइट्स में बम की खबर मिली थी। इस खबर के मिलते ही तुरंत ATC एक्शन में आया और फ्लाइट की जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जांच अभी भा जारी है और यह पूरी होने के बाद NSG की टीमें बताएंगी कि फ्लाइट उड़ान भरेगी या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फ्लाइट्स सुबह 10 बजे गोवा के लिए उड़ान भर सकती है।
गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा
गोवा ATC को मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चार्टर्ड फ्लाइट को गुजरात के जामनगर की ओर मोड़ दिया गया है। विमान आइसोलेशन बे में है और आगे की जांच चल रही है।
जानिए पूरा घटनाक्रम
सोमवार रात रात साढ़े 9 बजे से ही जामनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। उन्हें एक ऐसे विमान को लैंड करवाना था जो मॉस्को से गोवा जा रहा था और जिसके अंदर बम होने की सूचना दी गई थी। आनन फानन में सारी तैयारियां की गईं, सारे ज़रूरी इंतज़ाम कर लिए गए।
रात ठीक 9 बजकर 49 मिनट पर फ्लाइट लैंड हो गई। ये फ्लाइट मॉस्को से 244 मुसाफिरों को लेकर गोवा के लिए निकली थी लेकिन बीच में इसे जामनगर में उतरना पड़ा। फ्लाइट में बम वाला मेल गोवा एटीसी को मिला और उस मेल से सभी हाई अलर्ट पर आ गए। फौरन पायलट को सूचित किया गया और गोवा पहुंचने से पहले ही विमान को जामनगर में लैंड करवा दिया गया। अज़ूर एयर के चार्डेड विमान में सवार सभी यात्रियों को लाउंज में लाया गया। यात्रियों की फिर से चैकिंग भी की गई वहीं, विमान के चप्पे-चप्पे को भी तलाशा गया।