‘मोहब्बत किसी दुकान पर नहीं मिलती’, जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर किया पलटवार-JP Nadda hits back at Rahul Gandhi in Aap Ki Adalat


'आप की अदालत' शो में जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर किया पलटवार- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
‘आप की अदालत’ शो में जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर किया पलटवार

‘आप की अदालत’ शो के मेहमान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा से ये सवाल किया कि ‘आप विरोधी दलों को डराते हैं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकल रही है। ऐसे में आप उन्हें डरा रहे हैं कि कोरोना आ जाएगा’। इस पर जेपी नड्डा ने जवाब दिया कि हम उन्हें डराते हैं, वे डरते हैं, ऐसा नहीं है। कोरोना के नियम फॉलो करने के लिए ही हमने उन्हें बताया।

‘जेएनयू मामले में राहुल गांधी ने आज तक नहीं मांगी माफी’

जेपी नड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के बहाने भारत को करीब से देखने का मौका तो मिला। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जेएनयू में देश विरोधी और अफजल के समर्थन में नारे लगे, तब राहुल गांधी अगले दिन जेएनयू गए। तब फिर नारे लगे कि ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’। इस नारे के समय वे वहां खड़े रहे। ये ऐसे राहुल गांधी की ये भारत जोड़ो यात्रा है या तोड़ो यात्रा? उन्होंने जेएनयू के मामले में आज तक माफी नहीं मांगी। ये जोड़ो यात्रा नहीं, तोड़ो यात्रा है।

‘मोहब्बत किसी दुकान पर नहीं मिलती’, बोले जेपी नड्डा

भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में जेपी नड्डा से रजतजी ने पूछा कि राहुल गांधी बोलते हैं कि ‘मैं तो मोहब्बत की दुकान खोलने निकला हूं’। इस पर जेपी नड्डा ने कहा कि ‘हमारा मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। वे नहीं, हम मोहब्बत के साथ सबको साथ लेकर चल रहे हैं। उन्होंने राहुल पर तंज किया और कहा कि ‘मोहब्बत किसी दुकान पर नहीं मिलती’।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *