
प्लास्टिक बैग में महिला का शव
मुंबई के लालबाग के पेरू कंपाउंड इलाके से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की डेड बॉडी बरामद की गई है, जिसे पहले प्लास्टिक के बैग में पैक किया गया था, फिर कपाट में बंद करके रखा गया था। पुलिस को मंगलवार देर रात इसकी सूचना मिली। पुलिस ने कपाट के अंदर से बैग निकलवाया और उसे खोला तो लगभग 50 से 55 साल की औरत की बॉडी थी।
पुलिस को बेटी पर शक, हिरासत में लिया
मृतक की 22 वर्षीय बेटी से इस मामले में पूछताछ चल रही है। पुलिस ने उसे कस्टडी में लिया है। सूत्रों की मानें तो बेटी ने ही हत्या कर बॉडी पैक कर कपाट में छिपाया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
रेलवे स्टेशन पर ड्रम में महिला की लाश
इससे पहले बेंगलुरु से इसी तरह का मामला सामने आया है। बेंगलुरु के रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर एक प्लास्टिक ड्रम से महिला का शव बरामद हुआ। यहां इस साल इस तरह की दूसरी वारदात थी, जब रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन से ड्रम के भीतर से महिला का शव बरामद किया। बीते दिन बेंगलुरु के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन पर एक नीले रंग के ड्रम से तकरीबन 30 से 35 साल की महिला का शव बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें-
रूसी फाइटर जेट ने अमेरिकी ड्रोन क्यों गिराया? दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच हुई टेंशन
यूपी: सपा महासचिव आजम खान की फिर बढ़ीं मुश्किलें, सील किया गया स्कूल
पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से ये पता लगा लिया है कि तीन लोग सोमवार को स्टेशन के बाहर ये ड्रम छोड़कर चले गए थे। पुलिस आरोपियों की शिनाख्त में जुटी गई है। इससे पहले 4 जनवरी को बेंगलुरु के यशवंत पुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 से भी नीले रंग के ड्रम से एक 30-35 साल की महिला का शव बरामद हुआ था।
