Bhuvneshwar Kumar and Ajinkya Rahane- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Bhuvneshwar Kumar and Ajinkya Rahane

BCCI Annual Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के लिए खिलाड़ियों के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी। एनुअल कॉन्ट्रैक्ट की किसी भी कैटेगरी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम नहीं था। ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों का करियर संकट में नजर आ रहा है। वहीं इंडिया टीवी एक सोशल मीडिया सर्वे में भी क्रिकेट फैंस ने इन दोनों खिलाड़ियों के करियर पर अलग-अलग रिएक्शन दिया। 

लोगों का क्या है मानना?

अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार पर इंडिया टीवी के एक सोशल मीडिया सर्वे में लोगों के अलग-अलग विचार रहे। इंडिया टीवी ने सर्वे में पूछा कि क्या सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद रहाणे और भुवनेश्वर कुमार का करियर खत्म हो जाएगा? इसपर 46.5% लोगों ने हां को वोट किया। वहीं 42.5% लोगों ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं होगा। इसके अलावा 11 प्रतिशत लोग इस सवाल को लेकर कुछ भी विचार नहीं रख पाए।

India Tv Pole

Image Source : GETTY

India Tv Pole

रहाणे लंबे समय से टीम से बाहर

रहाणे को दक्षिण अफ्रीका दौरे की समाप्ति के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। इस खिलाड़ी को करीब एक साल से टीम में जगह नहीं मिली है। रहाणे, जोकि एक समय टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे अब उनकी वापसी के सभी रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं। रहाणे ने भारत के लिए 82 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेले हैं।  

भुवी को भी नहीं मिल रहा मौका

भुवी को भी लंबे समय से किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है। ऐसे में उनके करियर पर भी संकट मंडरा रहा है। भुवी की बात करें तो उन्होंने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मुकाबले भारत के लिए खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 63, 141 और 90 विकेट झटके।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *