India defeated China and UAE in UN Statistical Commission election S. Jaishankar । भारत ने चीन का मुंह चिढ़ाकर यूएन के इस चुनाव में जीत की दर्ज, एस जयशंकर ने ट्वीट कर दी बधाई


UN, S jaishankar- India TV Hindi

Image Source : AP/ANI
यूएन स्टैटिस्टिकल कमीशन चुनाव में भारत ने जीत की दर्ज

भारत ने चीन और यूएई को यूएन में हुए एक चुनाव में करारी शिकस्त दी है। यूएन में भारत ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया है। बता दें कि यूएन स्टैटिस्टिकल कमीशन यानी संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के चुनाव में जीत दर्ज की है। भारत ने इस चुनाव में 53 वोटों में से 46 वोट प्राप्त किए। बता दें कि इस चुनाव में भारत के आलावा चीन, संयुक्त अरब अमीरात और साउथ कोरिया ने हिस्सा लिया था। इस चुनाव में भारत ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ दिया है। इस जीत के बाद विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर बधाई दी है।

भारत ने 46 वोट से जीत की दर्ज

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के चुनाव में भारत ने 53 वोटों में से 46 वोट प्राप्त किए वहीं, ROK (साउथ कोरिया) को 23 वोट, चीन ने 19 वोट और संयुक्त अरब अमीरात को 15 वोट मिले। भारत ने इन सभी देशों को पीछे छोड़ा यह जीत दर्ज की है। बता दें कि यह बहुकोणीय चुनाव था, जिसमें 2 सीटों के लिए 4 उम्मीदवार थे।

एस जयशंकर ने किया ट्वीट

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “भारत को 1 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले 4 साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय के लिए चुना गया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी मिशन, एक प्रतिस्पर्धी चुनाव में इतनी मजबूती से आने के लिए  टीम को बधाई। सांख्यिकी के क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता, विविधता और जनसांख्यिकी ने इसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग में स्थान दिलाया है” 

इसे भी पढ़ें-

मनीष सिसोदिया ने लोअर कोर्ट के फैसले को दी चुनौती, कल हाईकोर्ट में होगी सुनवाई


ट्रेनिंग के दौरान इंडियन नेवी के एक कमांडो की हुई मौत, जानें आखिर हुआ क्या

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *