chhattisgarh congress politics minister ts singh deo support to sachin pilot fast protest । राजस्थान के बाद क्या छत्तीसगढ़ में भी दिखेगा संग्राम? टीएस सिंहदेव के बयान से कांग्रेस में मची खलबली


TS Singh Deo- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
टीएस सिंहदेव

रायपुर: राजस्थान में कांग्रेस के भीतर चल रहे सियासी संग्राम को लेकर सभी की नजरें छत्तीसगढ़ पर हैं। सवाल उठ रहा है, क्या छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह के हालात बन सकते हैं? राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और एक दिन का धरना भी दिया। इसके पीछे पायलट की सियासी महत्वाकांक्षाएं मानी जा रही हैं। राजस्थान में कांग्रेस के भीतर बढ़ती खींचतान का असर दूसरे राज्यों पर भी पड़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

टीएस सिंहदेव ने सचिन पायलट का किया समर्थन


अब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सचिन पायलट का समर्थन कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है। टीएस सिंहदेव ने सचिन पायलट के पक्ष में बयान देते हुए कहा कि सचिन पायलट ने कोई लक्ष्मण रेखा पार की ऐसा मुझे नहीं लगता है। यह पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं है। सचिन पायलट को लगता होगा कि चुनाव के समय उन्हें मतदाता को जवाब देना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने कहा था कि वसुंधरा राजे की सरकार में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है और वे इसकी जांच कराएंगे लेकिन उन्होंने नहीं कराई। अब आप जनता के पास जाएंगे तो जनता आपसे जवाब मांगेगी। कहेगी हम आपको वोट क्यों दें, आपने जो कहा था अपनी बात पूरी नहीं की।

बघेल-सिंहदेव के बीच सब ठीक नहीं!

कांग्रेस शासित एक और राज्य है छत्तीसगढ़, जहां गाहे-बगाहे अंदरखाने खींचतान की खबरें आती रहती हैं। यहां कथित तौर पर यही कहा जाता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के कद्दावर मंत्री टी.एस. सिंहदेव के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है। इन स्थितियों से पार्टी हाईकमान भी वाकिफ है। यहां कई बार तो यह भी बात सामने आई कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद एक अघोषित समझौता हुआ था, जिसमें ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद दिए जाने की बात कही गई थी। यह अलग बात है कि इसे खुले तौर पर कोई नहीं स्वीकारता।

यह भी पढ़ें-

सचिन पायलट के ‘अनशन’ पर क्या पार्टी हाईकमान लेगी एक्शन? प्रियंका गांधी ने किया फोन

इधर पायलट का अनशन, अशोक गहलोत का मास्टरस्ट्रोक! CM ने कर दी बड़ी घोषणा

स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राज्य में कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत वाली सरकार है और उसे किसी तरह का खतरा नहीं है। साथ ही यहां नेताओं में आपसी मतभेद तो है मगर राजस्थान जैसे हालात नहीं है। राजस्थान में सामने आई खींचतान को लेकर छत्तीसगढ़ की चर्चा तो हो सकती है, मगर जैसा राजस्थान में है वैसा होने के आसार कतई नहीं हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *