Kedar Jadhav on return of rcb team after 6 years on head coach Sanjay Bangar ipl 2023 । RCB की टीम में 6 साल बाद वापस लौटा ये घातक खिलाड़ी, कोच संजय बांगर का रहा बड़ा हाथ


Kedar Jadhav - India TV Hindi

Image Source : IPL
Kedar Jadhav And Sanjay Bangar

RCB की टीम ने अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है, लेकिन आईपीएल 2023 में अभी तक फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है। आरसीबी ने आईपीएल 2023 के 9 मैचों में से 5 मुकाबले जीते हैं और टीम 10 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। आरसीबी ने चोटिल डेविड विली की जगह केदार जाधव को टीम में मौका दिया है। जाधव ने बताया है कि आरसीबी में वापसी का उनका रास्ता कैसे बना और टीम के मुख्य कोच संजय बांगर के साथ उनकी क्या बातचीत हुई।

कोच संजय बांगर के साथ हुई ये बातीच 

केदार जाधव ने अपनी वापसी के बारे में बोलते हुए बताया कि मैं कमेंट्री कर रहा था और संजय बांगर भाई ने कॉल कर के पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं। मैंने उन्हें बताया कि मैं कमेंट्री कर रहा हूं। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं अभी भी प्रैक्टिस कर रहा हूं या नहीं? मैंने उन्हें बताया कि हफ्ते में दो बार प्रैक्टिस कर रहा हूं।

इसके बाद उन्होंने मुझसे फिटनेस के बारे में पूछा तब मैंने यही कहा कि मैं रोज जिम जा रहा हूं और अपने होटल में भी जिम का इस्तेमाल कर रहा हूं। इसके बाद उन्होंने मुझसे टाइम मांगा और कहा कि वह दोबारा कॉल करेंगे। यही वह क्षण था जब मुझे इस बात का अहसास हो चुका था कि वह मुझे आरसीबी से खेलने के लिए कहेंगे।

घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम 

केदार जाधव हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफी में शानदार लय में थे। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए चार मैचों में 92.50 की औसत, दो शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 555 रन बनाए। आईपीएल में आरसीबी से जुड़ने से पहले वह मराठी भाषा में आईपीएल की कमेंट्री कर रहे थे। वह भारतीय टीम के लिए साल 2019 में वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके हैं। 

नीलामी में रहे थे अनसोल्ड 

38 साल के केदार जाधव को 2022 में आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला और इस साल नीलामी में भी वह नहीं बिके थे। जाधव ने आईपीएल में कुल 93 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 123.17 के स्ट्राइक रेट से 1196 रन बनाए हैं। वह आरसीबी के लिए आईपीएल में साल 2016 और साल 2017 में क्रिकेट खेल चुके हैं। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *