IMD Weather update Delhi NCR People suffering from high Heatwave highest temperature recorder in Najafgarh उफ्फ गर्मी…दिल्ली में Heatwave के टॉर्चर से बेहाल लोग, 46 डिग्री के पार पहुंचा पारा


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इस वक्त चिलचिलाती धूप और गर्मी की मार से बेहाल हैं। राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान 46.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा दिल्ली के नरेला और पीतमपुरा इलाके में आज अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री और 45.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दिल्ली के आयानगर और पालम में 44.4 और 44.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। 

फिलहाल भीषण गर्मी और हीटवेव से दिल्लीवासियों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 23 मई तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही तेज और गर्म हवाएं भी चलेंगी, जबकि 23 मई को हल्की बूंदाबांदी और बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। 

पिछले महीने दिल्ली-एनसीआर का मौसम रहा ठंडा

पिछले महीने अप्रैल में दिल्ली-एनसीआर का मौसम ठंडा रहा। अप्रैल के महीने में अच्छी बारिश भी हुई। इसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली। रिकॉर्ड स्तर पर दिल्ली का तापमान कम दर्ज किया था, जबिक मई के महीने में पड़ रही गर्मी से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों में भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है। तेज गर्मी के साथ गर्म हवाएं चलेंगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पूर्वी हिमालयी क्षेत्र में तेज बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है, जबकि उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 23 से 25 मई के बीच बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर भारत के साथ-साथ मध्य भारत, दक्षिण भारत भी गर्मी से झुलस रहा है। ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *