Mukesh And Nita Ambani Grand welcome of little Princess in Antilia Akash and Shloka daughter reached Ambani house | अंबानी के घर में हुआ नन्हें मेहमान का ग्रैंड वेलकम, आकाश और श्लोका की बेटी पहुंचीं ए


Grand welcome in Antilia- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
Grand welcome in Antilia

Akash and Shloka Ambani daughter: देश के बिजनेज टाइकून मुकेश और नीता अंबानी इन दिनों खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। क्योंकि उनके घर एक बार फिर खुशियों का मौका आया है। उनके परिवार में एक सदस्य बढ़ गया है। हाल ही में उनकी बड़ी बहू श्लोका ने बेटी को जन्म दिया है। जिसके बाद अब यह नन्ही परी आज शनिवार को पहली बार अपने घर एंटीलिया में एंट्री ले चुकी है। इस नन्हे मेहमान का अंबानी परिवार में काफी भव्य अंदाज में स्वागत किया गया है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।  

लग्जरी कारों के काफिले के साथ आई राजकुमारी 

सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जब श्लोका अंबानी और उनकी बेटी को हॉस्पिटल से अंबानी निवास तक ले जाया गया। यहां अस्पताल से निकलता हुआ लग्जरी गाड़ियों का एक बड़ा सा काफिला नजर आ रहा है। जिसमें मर्जडीज बैंज, बीएमडब्लू, रॉल्स रॉयज जैसी कई कारें हैं। सच में इस वीडियो को देखकर यही लग रहा है कि कोई राजकुमारी पहली बार सड़क पर निकली है। 

एंटीलिया में ग्रैंड वेलकम 

वहीं एक और वीडियो सामने आया है जो एंटीलिया की एंट्री का है। जिसमें एक कार में काफी सारे टॉय भरे हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही कई सारे बलून्स भी दिख रहे हैं। जाहिर है कि इस मौके पर पूरा एंटीलिया किसी किड्स जोन से कम नहीं लगने वाला। दादा अनिल और दादी नीता ने अपनी प्रिंसेस के स्वागत में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। 

दूसरी बार मां बनी श्लोका मेहता

बता दें कि आकाश अंबानी की पत्नी श्लोक ने 31 मई को बेटी को जन्म दिया। गौरतलब है कि 10 दिसंबर 2020 को श्लोका और आकाश पहली बार माता-पिता बने थे। उन्होंने अपने घर में एक बेटे का स्वागत किया था। उनके बेटे का नाम पृथ्वी आकाश अंबानी है। अब एक बेटी के आने से यह परिवार पूरा हो गया है। पृथ्वी को उसकी छोटी बहन मिल चुकी है। 

‘रामायण’ के लक्ष्मण सुनील लहरी ने ‘आदिपुरुष’ के लक्ष्मण सनी सिंह को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की लव स्टोरी

जानकारी के अनुसार, मेहता और अंबानी एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। आकाश और श्लोका हाई स्कूल में साथ में पढ़े हैं। 12वीं कक्षा में आकाश ने श्लोका से अपने दिल की बात कही थी। परीक्षा खत्म होने के बाद आकाश ने श्लोका को प्रपोज किया और उन्होंने स्वीकार कर लिया। दोनों ने अपनी एजुकेशन पूरी करने के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई की। लेकिन उन्होंने कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। जब उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और अपना करियर शुरू किया, तो उन दोनों ने आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते की घोषणा की। आकाश और श्लोका ने मार्च 2018 में सगाई की थी। दोनों लवबर्ड दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे।

‘गदर रिटर्न्स’ की रिलीज से पहले मेकर्स ने दिया फैंस को सरप्राइज, पहला गाना आया सामने

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *