VIDEO: भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, आनन-फानन में उतारे गए यात्री । Vande Bharat train coming from Bhopal to Delhi caught fire passengers disembarked in a hurry


भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग- India TV Hindi


भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग

भोपाल से नई दिल्ली की तरफ आ रही वंदे भारत ट्रे्न बड़े हादसे का शिकार हो गई है। सोमवार के दिन यह ट्रेन जब बीना स्टेशन पर खड़ी थी, उस दौरान इस ट्रेन में आग लग गई। आग की सूचना पाकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन को बीच में रोककर ही यात्रियों को उतारना पड़ा। जानकारी के मुताबिक भोपाल से हजरत निजामुद्दीन चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (20171) सोमवार की सुबह 5.40 पर भोपाल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। इस दौरान गाड़ी की कोच नंबर सी 14 में आग लग गई। इस कोच में लगभग 36 यात्री सवार थे जिन्हें आनन-फानन में उतारा गया। 

ट्रेन में कैसे लगी आग

जानकारी के मुताबिक आग वंदे भारत एक्सप्रेस के बैटरी बॉक्स में कुरवई केथोरा स्टेशन पर लगी थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने फायर एक्सटिग्यूशर के माध्यम से आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह से रेलवे ट्राफिक ब्लॉक हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को समय पर ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जल्द ही ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा। 

पीएम मोदी का है ड्रीम प्रोजेक्ट

बता दें कि वंदे भारत ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। हाल ही के दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आधा दर्जन से अधिक वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जा चुका है। कई राज्यों को बीते दिनों पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन की सौकात दी। अभी तक देश में करीब दर्जन भर से अधिक वंदे भारत ट्रेने हैं व अन्य कई रूटों पर ट्रेनों के परिचालन पर काम जारी है। हाल ही में मध्य प्रदेश व दिल्ली टू देहरादून के लिए वंदे भारत ट्रेन की भी शुरुआत की गई थी। बता दें कि कई बार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की भी खबरे देखने को मिल चुकी हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *