Man Beaten Fiercely In Dispute Over Filling CNG First | सीएनजी पंप पर बदमाशों ने युवक को धुना


Man Beaten, Man Beaten CNG Pump, Noida Crime- India TV Hindi

Image Source : X
CCTV में मारपीट की यह घटना कैद हो गई।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सीएनजी पंप पर गैस भरवाने को लेकर हुई देरी के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। युवकों और एक शख्स के बीच हुई यह कहासुनी इस हद तक बढ़ गई कि युवकों ने शख्स की पिटाई कर दी और उसे उठाकर पटक दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारपीट की इस घटना में पीड़ित को काफी चोटें आई हैं। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाने में की है जिसके बाद मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।

छोटी सी बहस मारपीट तक पहुंची

सेक्टर-51 स्थित एक CNG पंप पर गैस भरवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस से शिकायत की है और 3 से 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2 गाड़ियां CNG पंप पर आगे पीछे खड़ी थीं और उन्हें गैस भरवाने में देर हो रही थी। इस बीच दो पक्षों में बहस होने लगी और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। नीरज भार्गव नाम के पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान उन्हें चोटें आई हैं। पीड़ित सेक्टर-72 में रहते हैं और प्राइवेट जॉब करते हैं।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना
CCTV वीडियो में नजर आ रहा है कि 2 शख्स पहले नीरज के साथ बातचीत करते हैं और इसके बाद उन पर हमला करते हुए उन्हें उठाकर पटक देते हैं। नीरज के गिरने के बाद आरोपी वहां से अपनी कार में सवार होकर फरार हो जाते हैं। CCTV फुटेज में नजर आ रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मियों ने न तो घटना का विरोध किया और न ही बीचबचाव किया। नीरज ने अस्पताल में इलाज के बाद पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि आरोपी जिस कार से आए थे, उसमें टेंपरेरी नंबर है, ऐसे में उसे ट्रैक करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *