Sushmita Sen sister in law Charu Asopa is not getting a house to live in tv actress narrated her painful ordeal | Sushmita Sen की भाभी चारू आसोपा का रो-रोकर बुरा हाल, सुनाई दर्द भरी आपबीती


Sushmita Sen, Charu Asopa- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सुष्मिता सेन की भाभी चारू आसोपा को नहीं मिल रहा घर

चारु असोपा और राजीव सेन का रिश्ता तब से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है जब से दोनों शादी के बंधन में बंधे और अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। दोनों के शादी से लेकर कपल के अलग होने तक, सब कुछ लोगों की नजरों में रहा है। सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा इन दिनों बड़े मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। चारु असोपा को कोई भी किराए पर घर देने के लिए राजी नहीं है। टीवी एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। 

सुष्मिता सेन की भाभी चारू आसोपा को नहीं मिल रहा घर

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम चारू असोपा की किराए के घर की तलाश में लगी हुई हैं। एक्ट्रेस को घर ढूंढने में काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। चारू असोपा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रही हैं। चारू असोपा ने वीडियो शेयर करते बताया कि मैं घर की तलाश में हूं पर घर तलाश करते समय उनके साथ जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। उससे एक्ट्रेस नाखुश हैं।

यहां देखें वीडियो-

चारू आसोपा ने घर न मिलने का बताया कारण

चारू आसोपा ने जो वीडियो अपने सोशल वीडियो पर शेयर किया है उसके कैप्शन में अपनी आपबीती बताई है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हमारी सोसाइटी में एक औरत चाहे कुछ भी कर ले कितना भी कर ले लेकिन लोगों की सोच कभी नहीं बदल सकती। आज भी एक औरत को घर देने से पहले उसके साथ किसी मर्द का नाम जुड़ा है या नहीं देखा जाता है और अगर नहीं तो उसे घर तक नहीं दिया जाता है। दुःख होता है हमारे देश की औरत का ये हाल देखकर और ये लोग जो घर देने से माना करते हैं बाहर जाकर वुमन एंपावरमेंट के नाम पर बड़े-बड़े भाषण देते हैं ।आज फिर से मुझे 1 सोसाइटी में घर देने से माना किया गया क्योंकि मैं एक सिंगल मदर हूं और सोचने वाली बात ये है कि माना करने वाली 1 औरत ही थी। जिस देश में औरत को पूजा जाता है उसी देश में औरत की ये दशा है।’

चारू आसोपा का वर्कफ्रंट 

बता दें कि चारू आसोपा ‘अकबर का बल बीरबल’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे टीवी शोज में दमदार एक्टिंग से काफी सुर्खियां बटोरीं हैं।

ये भी पढ़ें-

वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में शाहरुख खान ने उठाया आशा भोसले का चाय का कप, दिल छू लेगा ये वीडियो

वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख खान-गौरी, India Vs Aus मैच के दौरान दिखा जलवा

अमिताभ बच्चन से लेकर कार्तिक आर्यन तक, स्टार्स ने टीम इंडिया का ऐसे बढ़ाया हौसला

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *