redmi 13c 5g to launch in india today in budget segment know here price and Specs । रेडमी आज करेगा धमाल, भारत में लॉन्च होने जा रहा है दमदार Redmi 13C 5G स्मार्टफोन


redmi 13c 5g, redmi 13c 5g india launch, redmi 13c 5g price, redmi 13c 5g features, redmi 13c 5g det- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
रेडमी ने इस बजट स्मार्टफोन में भी कई शानदार फीचर्स दिए हैं।

अगर आप रेडमी के फैंस हैं और कंपनी के फोन्स पसंद आते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। रेडमी भारत में फिर से धमाल करने जा रही है। कंपनी आज 6 दिसंबर को भारत में अपना एक दमदार और फ्लैगशिप लेवल का नया स्मार्टफोन Redmi 13C 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि कंपनी इस फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। 

रेडमी इस नई सीरीज में दो स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारेगी जिसमें Redmi 13C और Redmi 13C 4G शामिल होंगे। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इसका एक लैंडिंग पेज लाइव कर दिया था। इससे यह साफ हो गया कि यूजर्स इसे अमेजन से खरीद पाएंगे। 

Redmi 13C 5G कलर ऑप्शन

अमेजन के लैंडिंग पेज से इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा हो गया है। कंपनी इसे स्टार्टराइल ब्लैक, स्टार्टराइल सिल्वर और स्टार्टराइल ग्रीन कलर में पेश करेगी। Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में दमदार फ्लैगशिप फीचर्स मिलने वाले हैं। सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन पंचहोल डिस्प्ले के साथ पेश हो सकते हैं। 

Redmi 13C 5G की संभावित कीमत

Redmi 13C 5G  और Redmi 13C 4G दोनों ही वेरिएंट को कंपनी बजट सेगमेंट में पेश करेगी। Redmi 13C 4G को कंपनी 8 हजार रुपये से लेकर 9 हजार रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है जबकि वहीं Redmi 13C 5G को रेडमी 10 हजार रुपये से 12 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च कर सकती है। 

Redmi 13C 5G के फीचर्स

  1. Redmi 13C 5G में ग्राहकों को 6.74 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी। 
  2. डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
  3. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट वाला प्रोसेसर मिलेगा। 
  4. Redmi 13C 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
  5. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसमें 18W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
  6. इस मॉडल में 8GB रैम के साथ 8GB की वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा। 
  7. स्टोरेज की बात करें तो इसमें रेडमी 256GB तक की स्टोरेज दे सकता है। 

यह भी पढ़ें- 80 करोड़ से ज्यादा सिम यूजर्स की मौज, ये दो कंपनियां फ्री दे रही हैं अनलिमिटेड 5G डेटा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *