अमिताभ बच्चन ने खोली सुहाना खान की पोल, बताई किस वजह से पापा शाहरुख खान ने लगाई डांट


Amitabh Bachchan, Suhana Khan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सुहाना खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन।

टीवी का सबसे चर्चित क्विज्ड बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। अमिताभ बच्चन इस शो में अक्सर कुछ ऐसा करते हैं, जिसी चर्चाएं तेज हो जाती हैं। इस बार शो में ‘द आर्चीज’ की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी। इस दौरान सुहान खाना भी मौजूद रहीं। एक्ट्रेस की खूब चर्चा हो रही है। एक ओर वो अपने पापा शाहरुख से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाईं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने पापा से जुड़ी काफी बातें कीं। इसी दौरान अमिताभ बच्चन भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने सुहाना के बारे में एक किस्सा सुनाया और उनकी पोल खोल दी। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उस घटना को याद किया जब शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना को तैराकी के लिए जिद करने पर डांटा था।

अमिताभ ने किया सुहाना से सवाल

सुहाना ने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के मंच पर निर्देशक जोया अख्तर और फिल्म ‘द आर्चीज’ के अन्य स्टार कलाकारों अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना, डीओटी, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा के साथ मंच की शोभा बढ़ाई। गेम शो के विशेष सेगमेंट के दौरान, एक प्रशंसक ने सुहाना से पूछा, ‘आपके माता-पिता में से सबसे अच्छे और सख्त कौन हैं?’ सुहाना ने कहा, ‘दोनों बहुत अच्छे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी मां थोड़ी सख्त हैं।’ शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शाहरुख ज्यादा सख्त हैं।’ सुहाना ने पूछा, ‘क्यों?’

अमिताभ ने सुनाया पूरा किस्सा

‘ब्रह्मास्त्र’ फेम अभिनेता ने फिर बताया, ‘आप बहुत छोटे थीं, जब मैं एक दिन शाहरुख से मिलने आपके घर गया था। हमारी एक बैठक हुई थी। आपके घर में एक नया स्विमिंग पूल बनाया गया था, जब मैं गया, शाहरुख और मैं स्विमिंग पूल के बगल में खड़े थे।’ 81 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘आप आईं और कहा कि आप तैरना चाहती हैं। शाहरुख ने कहा, ‘नहीं, आप नहीं तैरेंगी। मैंने उनसे आपको जाने देने के लिए कहा। उन्होंने कहा नहीं और आपको वापस जाने के लिए कहा। उस दिन के बाद से मुझे लगा कि आपके पिता अधिक सख्त हैं। मुझे अभी भी वह घटना याद है।’ सुहाना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यही एकमात्र मौका रहा होगा, जब उन्होंने न कहा होगा।’

सुहाना को नहीं था याद

बिग बी ने कहा, ‘उन्होंने तुम्हें डांटा था, सुहाना चौंक गईं और बोलीं, मुझे डांटा?’ ‘पीकू’ अभिनेता ने तब कहा, ‘हां, आपने उन्‍हें इस बारे में परेशान किया था।’ सुहाना ने कहा, ‘सर, मुझे याद नहीं है।’ बिग बी ने कहा, ‘ठीक है, मुझे खुशी है कि आप भूल गईं, जब शाहरुख शो देखेंगे तो उन्हें इसकी याद आ जाएगी।’ 

ये भी पढ़ें: CID एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज के साथ हुई मारपीट, कुछ घंटे पहले वीडियो बनाकर मांगी मदद

 विदेशी एक्ट्रेस की फोटो देख फैंस हुए कंफ्यूज, कहने लगे ये तो प्रिति जिंटा हैं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *