IND vs ENG team india squad announced for India vs England test series rohit sharma virat kohli | sइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को दी गई ईशान किशन की जगह ये स्टार बाहर


Indian Cricket Team IND vs ENG- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी के खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज के लिए पहले ही अपने टीम का ऐलान कर दिया था, अब भारतीय टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में दो नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। इनमें में एक खिलाड़ी को ईशान किशन की जगह दी गई है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। वहीं दूसरा मैच विशाखापत्तनम के वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

ये स्टार खिलाड़ी बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए चुनी गई टीम में मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है। शमी इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि शमी अपनी इंजरी को मात देते हुए इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी कर लेंगे, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया है। वहीं टीम इंडिया के स्क्वाड में ईशान किशन का नाम शामिल नहीं है। हाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में उनका नाम शामिल था, लेकिन वह टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही भारत वापस लौट गए थे। ऐसे में इस सीरीज में उन्हें नहीं चुना गया है।

इन दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका

जनवरी के अंत में शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज में दो नए खिलाड़ियों को टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है। उन खिलाड़ियों में पहला नाम आवेश खान का है। जिन्हें मोहम्मद शमी की कमी को पूरा करने के लिए टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में मौका दिया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), एस गिल, वाई जयसवाल, विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *