Rajya Sabha Chunav: राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार होंगी सोनिया गांधी? जानें कौन कहां से लड़ सकता है चुनाव


Rajya Sabha Election Sonia Gandhi will be Rajya Sabha candidate from Rajasthan- India TV Hindi

Image Source : PTI
राजस्थान से राज्यसभा जा सकती हैं सोनिया गांधी

राज्यसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 26 फरवरी को राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है। इन 56 सीटों में से 9 सीटें तो कांग्रेस पार्टी के खाते में जाने वाली हैं। भाजपा और टीएमसी ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस बीच अब कांग्रेस पार्टी ने भी अपने कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी राजस्थान से कांग्रेस की राज्यसभा उम्मीदवार हो सकती हैं। वहीं अभिषेक मनु सिंघवी कर्नाटक से, अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार से राज्यसभा उम्मीदवार हो सकते हैं। बात दें कि पार्टी कि एक बार फिर सैय्यद नासिर हुसैन, अजय माकन को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर सकती है। जानकारी के मुताबिक अगले एक से दो दिनों में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *