पीएम मोदी के दौरे को...- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद आज प्रधानमंत्री पहली बार विकास परियोजनाओं की सौगात के साथ कश्मीर घाटी का दौरा कर रहे हैं। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है, सुरक्षा चाक चौबंद है। पीएम मोदी यहां एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे जिसमे 2 लाख लोगों के आने की संभावना है। इस दौरान पीएम जम्मू-कश्मीर में कृषि–अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के समग्र कृषि विकास कार्यक्रम को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन सबके बीच कश्मीर के लोगों को प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार है।

6400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में कश्मीर के हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ सौगात लेकर आ रहे हैं-

  1. पूरे देश में एग्री-इकॉनोमी को प्रोत्साहन देने के लिए 5000 करोड़ की योजना का ऐलान बख्शी स्टेडियम से होगा।
  2. जम्मू-कश्मीर के ढाई लाख किसानों का दक्ष कलश योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट किया जाएगा।
  3. 2000 किसान खिदमत घरों की स्थापना की जाएगी।
  4. स्वदेश दर्शन योजना के तहत जम्मू कश्मीर में 1400 करोड़ की लागत से 52 टूरिज़्म प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की जाएगी।
  5. हजरतबल दरगाह के विकास के लिए प्रोजेक्ट लॉन्च किया जाएगा।
  6. प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में नई सरकारी भर्तियों वाले नौजवानों को अप्वाइंटमेंट लेटर देंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी को जम्मू के लिए 13,200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने सरकार के इरादे साफ कर दिए थे। उन्होंने कहा था, ”धारा 370 जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधा थी और बीजेपी सरकार ने इसे हटा दिया है। जिस सरकार की प्राथमिकता सिर्फ एक परिवार का कल्याण है, वो आम लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकती। मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि जम्मू-कश्मीर वंशवादी विचारधारा से भी मुक्त हो रहा है।”

modi kashmir visit

Image Source : INDIA TV

पीएम के पूरे रूट को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है।

झेलम में मार्कोस कमांडोज की गश्त

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूरे श्रीनगर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गये हैं। चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। स्टेडियम से लेकर झेलम तक हर जगह गश्त जारी है। एसपीजी के साथ साथ एनएसजी और मार्कोस कमांडो तैनात किए गए हैं। श्रीनगर में आज ड्रोन पर बैन लगाया गया है। पीएम के पूरे रूट को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। घाटी के अलग अलग इलाके से लोगों को लाने के लिए बसों का इंतज़ाम किया गया है। केवल उन्हीं लोगों को स्टेडियम में एंट्री जी जाएगी जो स्पेशल पास लेकर आएंगे।

मोदी के स्वागत को बेताब घाटी

इससे पहले तक कश्मीर में किसी भी प्रधानमंत्री के दौरे पर हड़ताल का ऐलान होता था लेकिन आज पूरी घाटी के लोगों के साथ साथ यहां की राजनीतिक पार्टियां भी पीएम के दौरे का स्वागत कर रही हैं। पीएम मोदी के इस दौरे से बीजेपी खासी उत्साहित है। आज श्रीनगर में जगह जगह बीजेपी के झंडे लहरा रहे हैं। पीएम के पूरे रूट पर कमल के फूल वाले झंडे लगे हैं। बीजेपी इस बार के चुनाव में चमत्कार देख रही है। बता दें कि जम्मू में बीजेपी के पास 2 सीटें हैं जबकि कश्मीर में उसे खाता खुलने की उम्मीद है। आर्टिकल 370 हटाने के बाद कश्मीर की बदली हुई फिज़ा से बीजेपी को इस बार घाटी में एंट्री की उम्मीद बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें-





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *