अलीगढ़ में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित।- India TV Hindi

Image Source : NARENDRAMODI (X)
अलीगढ़ में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित।

अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यूपी के अलीगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी देश पर ‘माओवादी सोच’ थोपकर जनता की कमाई पर कब्जा करना चाहती है और उसके शासन में माताओं और बहनों का मंगलसूत्र तक सलामत नहीं रहेगा। बता दें कि पीएम मोदी अलीगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस से पार्टी उम्मीदवार अनूप वाल्मीकि के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। 

‘गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर’

जनसभा में पीएम ने कांग्रेस और I.N.D.I. अलायंस को लेकर कहा कि ”मैं देशवासियों को आगाह करना चाहता हूं कि कांग्रेस और उसके गठबंधन की नजर अब आपकी कमाई और संपत्ति पर है। कांग्रेस के शहजादे (पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी संपत्ति है, उसकी जांच करेंगे। इतना ही नहीं, वह कहते हैं कि यह जो संपत्ति है उसको सरकार अपने कब्जे में लेकर सबको बांट देगी। यह उनका चुनाव घोषणा पत्र कह रहा है।” 

‘माताओं-बहनों की संपत्ति छीनने पर नजर’

पीएम मोदी ने कहा कि ”आप सोचिए हमारी माताओं और बहनों के पास सोना होता है। वह स्त्री धन होता है। उसे पवित्र माना जाता है। कानून भी उसकी रक्षा करता है लेकिन अब इनकी (कांग्रेस) नजर कानून बदलकर हमारी माताओं-बहनों की संपत्ति छीनने पर है। उनके मंगलसूत्र पर इन लोगों की नजर है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि ”वह सर्वे करना चाहते हैं कि जो नौकरी पेशा कर्मचारी हैं उनकी कितनी सम्पत्ति है। यह सर्वे कराकर कांग्रेस सरकार के नाम पर आपकी संपत्ति को छीन कर बांटने की बात कर रही है। कांग्रेस यहां तक जाएगी कि अगर आपके पास दो घर हैं तो एक घर छीन लेगी। यह माओवादी सोच है, यह कम्युनिस्टों की सोच है, ऐसा ही करके कितने ही देशों को वह बर्बाद कर चुके हैं। अब यही नीति कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस भारत में लागू करना चाहते हैं।” 

‘राम मंदिर की बात पर उड़ जाती है नींद’

पीएम मोदी ने विपक्ष पर राम मंदिर के निर्माण को 70 साल तक रोकने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि ”यह हम सबके लिए कितनी गर्व की बात है कि 500 साल के बाद भव्य राम मंदिर हम देख रहे हैं और जब राम मंदिर की बात आती है तो उनकी नींद उड़ जाती है। उनको लगता है कि यह 70 साल तक हम रोक कर बैठे थे। यह मोदी क्या आ गया कि इतने साल में ही अदालत से फैसला भी आ गया। मंदिर बन भी गया। प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई। रोज लाखों लोग आने भी लगे। अब उनकी नींद उड़ गई है और इसीलिए वह इतने गुस्से में हैं कि उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया।” 

‘शहजादों को नहीं मिल रही चाबी’

पीएम मोदी ने कहा, ”पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी में ताला लगा दीजिए और आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों (अखिलेश यादव और राहुल गांधी) को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही है।” उन्होंने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा, ”मेरी आपसे प्रार्थना यह है कि अच्छे भविष्य की विकसित भारत की चाबी भी आप ही के पास है। देश को गरीबी से पूरी तरह मुक्त करने का समय आ गया है, अब देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त करने का समय आ गया है, अब देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त करने का समय आ गया है।” 

कांग्रेस-सपा ने की तुष्टिकरण की राजनीति

प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ के मुस्लिम मतदाताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि ”कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया। जब मैं पसमांदा (पिछड़े) मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करता हूं तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं क्योंकि ऊपर के लोगों ने मलाई खाई है और पसमांदा मुसलमानों को उसी हालत में जीने के लिए मजबूर कर दिया है।” उन्होंने कहा कि ”तीन तलाक से पीड़ित कितनी ही बेटियों का जीवन तबाह हो गया था। अब मोदी ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर उनका जीवन भी सुरक्षित किया है।” 

सऊदी से बात करके बढ़वाया हज का कोटा

पीएम मोदी ने कहा कि ”पहले हज कोटा कम होने की वजह से कितनी मारामारी होती थी। उसमें भी रिश्वतखोरी चलती थी और ज्यादातर रसूखदार लोग ही हज पर जाने का मौका पाते थे। मैंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से आग्रह किया था कि हमारे भारत के मुसलमान भाई-बहनों के लिए हज का कोटा बढ़ाएं। आज न सिर्फ भारत का हज का कोटा बढ़ा है बल्कि वीजा नियमों को भी आसान बनाया गया है।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने नियमों में बदलाव कर अब बिना महरम के हज पर जाने की अनुमति दी है जिससे हजारों मुस्लिम बहनों का हज जाने का सपना पूरा हुआ है। मोदी ने अपनी सरकार की मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना समेत अनेक योजनाओं का जिक्र भी किया। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के बयान पर मचा घमासान, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत; जानें क्या कहा

Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने नक्सलियों को दी खुली चेतावनी, बोले- ‘सरेंडर करें, नहीं तो…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *