राहुल गांधी की नामांकन रैली में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, अशोक गहलोत से लेकर रेवंत रेड्डी तक होंगे शामिल


rahul gandhi nomination rally- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
राहुल गांधी की नामांकन रैली में पहुंचेंगे दिग्गज नेता

कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की तरफ से इस बाबत अधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। वहीं राहुल गांधी शुक्रवार को ही नामांकन भरने वाले हैं। ऐसे में आज रायबरेली में कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं और कुछ नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है। इस नामांकन रैली के लिए जरिए कांग्रेस दिग्गजों संग शक्ति प्रदर्शन करेगी। बता दें कि राहुल गांधी के नामांकन के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाटर्ड प्लेन से रायबरेली पहुंच चुके हैं। वहीं राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी इस वक्त रायबरेली में मौजूद हैं।

राहुल गांधी की नामांकन रैली या शक्ति प्रदर्शन

बता दें कि राहुल गांधी के नामांकन को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी रायबरेली पहुंच रहे हैं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने दूसरी चर्चित अमेठी सीट से किशोरी लाल शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि राहुल गांधी की रायबरेली में नामांकन रैली में कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि अमेठी और रायबरेली उत्तर प्रदेश की इन दोनों लोकसभा सीटों पर लंबे समय से गांधी परिवार के सदस्य चुनाव लड़ते रहे हैं। राजनीतिक हलकों में इन सीटों को गांधी-नेहरू परिवार के गढ़ के रूप में भी देखा जाता है।

गैर गांधी परिवार को अमेठी से टिकट

हालांकि इस बार कांग्रेस ने अमेठी संसदीय सीट से गैर-गांधी परिवार वाले व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं स्मृति ईरानी ने चुनाव में जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से भी नामांकन भरा था, जहां से उन्हें जीत मिली थी। साल 2019 में सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद चुनी गई थीं। इस बार स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा है। सोनिया गांधी राज्यसभा के जरिए संसद पहुंची हैं। ऐसे में सोनिया गांधी द्वारा खाली की गई सीट पर राहुल गांधी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 

20 मई को होगा मतदान

बता दें कि रायबरेली और अमेठी में 20 मई को मतदान किया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी रायबरेली और केएल शर्मा के अमेठी सीट पर नामांकन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं भाजपा ने अमेठी से एक बार फिर स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा है। दूसरी ओर रायबरेली सीट से भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह मैदान में हैं। साल 2019 में भी वह इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि इस चुनाव में सोनिया गांधी ने उन्हें भारी मतों से हराया था।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *