AAP Protest Live: पार्टी ऑफिस पहुंचे सीएम केजरीवाल; BJP मुख्यालय के बाहर करेंगे प्रदर्शन; जानें पल-पल की अपडेट


दिल्ली में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन।- India TV Hindi

Image Source : PTI/FILE
दिल्ली में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही थी। आप के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इसके साथ ही आईटीओ मेट्रो स्टेशन को भी अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिया गया है। बीजेपी मुख्यालय पर भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रदर्शन के लिए लेकर केजरीवाल निकल चुके हैं। केजरीवाल सीएम हाउसे से सीधे पार्टी ऑफिस पहुंचे हैं।

पार्टी ऑफिस पर क्या बोले केजरीवाल

पार्टी ऑफिस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का इरादा बनाया है। उसके लिए एक ऑपरेशन चालू किया है, जिसका नाम है ऑपरेशन झाड़ू। बहुत सारे लोग हैं जो पीएम से मिलने जाते हैं। जो उनसे मिलके आते हैं, वो हमें बताते हैं कि पीएम ने छूटते ही आप की बात शुरू की और कहा कि आप वाले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इनके कामों की चर्चा पूरे देश में हो रही है और आने वाले भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर और कई राज्यों में आप बीजेपी के लिए चुनौती हो सकती है, इसलिए इस पार्टी को तुरंत खत्म कर दिया जाए।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *